4GB रैम, 20MP कैमरा के साथ आया Micromax का बेजल-लेस फोन Canvas Infinity Pro
इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स बनानेवाली भरतीय कंपनी माइक्रामैक्स ने 18:9 डिस्प्ले वाला अपना नया स्मार्टफोन Canvas Infinity Pro को भारत में लांच किया है. Micromax Canvas Infinity Pro स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें, तो इसमें 5.7 इंच HD (720×1440 पिक्सल) फुल विजन डिस्प्ले, 4GB DDR3 रैम के साथ क्वॉड-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर, 64GB की इंटरनल […]
इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स बनानेवाली भरतीय कंपनी माइक्रामैक्स ने 18:9 डिस्प्ले वाला अपना नया स्मार्टफोन Canvas Infinity Pro को भारत में लांच किया है.
Micromax Canvas Infinity Pro स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें, तो इसमें 5.7 इंच HD (720×1440 पिक्सल) फुल विजन डिस्प्ले, 4GB DDR3 रैम के साथ क्वॉड-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर, 64GB की इंटरनल मेमोरी दी गयी है.
बात करें कैमरे की, तो Canvas Infinity Pro के रियर में LED फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमराऔर फ्रंट पैनल में 20 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के दो कैमरेदियेगये हैं.
Canvas Infinity Pro फिगरप्रिंट स्कैनर से लैस है, जो कंपनी के दावे के मुताबिक 0.2 सेकंड में ही स्मार्टफोन को अनलॉक कर सकता है. 3000mAh की बैटरी वाला यह स्मार्टफोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड नूगा पर काम करता है.
इस हैंडसेट की कीमत 13,999 रुपये रखी गयी है. इसे 6 दिसंबर की आधी रात से फ्लिपकार्ट से एक्सक्लूसिवली खरीदाजा सकता है. कीमत के मामले में इसकी टक्कर हाल ही में लांच हुए Panasonic Eluga Cऔर Honor 6X सेमानी जा रही है.