14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 लाख रुपये में Yamaha लायी 1000 cc की YZF-R1 सुपरबाइक

यामाहा इंडिया मोटर ने अपनी सुपरबाइक YZF-R1 का 2018 मॉडल लांच कर दिया है. इसकी कीमत दिल्ली शोरूम में 20.73 लाख रुपये है. इस सुपरबाइक में 998 सीसी का इंजन है. इस मॉडल के जरिये कंपनी भारतीय बाजार के सुपरबाइक सेगमेंट में अपनी स्थिति मजबूत करेगी. कंपनी के मुताबिक, इसे भारत में बतौर CBU इंपोर्ट […]

यामाहा इंडिया मोटर ने अपनी सुपरबाइक YZF-R1 का 2018 मॉडल लांच कर दिया है. इसकी कीमत दिल्ली शोरूम में 20.73 लाख रुपये है.

इस सुपरबाइक में 998 सीसी का इंजन है. इस मॉडल के जरिये कंपनी भारतीय बाजार के सुपरबाइक सेगमेंट में अपनी स्थिति मजबूत करेगी.

कंपनी के मुताबिक, इसे भारत में बतौर CBU इंपोर्ट किया जायेगा.

160kmph की टॉप स्पीड के साथ TVS ने लांच किया Apache RR 310

नये कलर स्कीम (ब्लैक और ब्लू) के अलावा अपडेटेड क्विक शिफ्ट सिस्टम (QSS) दिया गया है. साथ ही लिफ्ट कंट्रोल सिस्टम (LIF) को अपडेट किया गया है.

यह सुपरबाइक 998 cc, लिक्विड कूल्ड, इन लाइन फोर इंजन से लैस है, जो 13,500 rpm पर 200PS का पावर और 11,500 rpm पर 112.4Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगी.

YZF-R1 कीटेक्नोलॉजी MotoGP कंसेप्ट बेस्ड यामाहा की रेसिंग मशीन YZR-M1 से ली गयी है.

Yamaha Niken : तीन पहियों वाली इस स्पोर्ट्स बाइक का बैलेंस है बेमिसाल, देखें

Yamaha YZF-R1 का मुकाबला Honda CBR1000RR (Fireblade), Kawasaki Ninja ZX-10R और Suzuki GSX-R1000 जैसी सुपरबाइक्स से होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें