42 सेकेंड में 400 किमी की स्पीड पकड़ने वाली कार, बुगाती ने मानी गलती, सभी कारें रिकॉल
नयी दिल्ली : महज 42 सेकेंड में 400 किमी की स्पीड पकड़ने वाली 20 करोड़ की बुगाती को कंपनी ने वापस मंगा लिया है. महंगी कार ‘शिरॉन’ में ड्राइवर की सीट में वेल्डिंग की गड़बड़ी है. बताया जा रहा है कि कार की ड्राइविंग सीट का ब्रैकेट सही तरीके से वेल्ड नहीं किया गया है […]
नयी दिल्ली : महज 42 सेकेंड में 400 किमी की स्पीड पकड़ने वाली 20 करोड़ की बुगाती को कंपनी ने वापस मंगा लिया है. महंगी कार ‘शिरॉन’ में ड्राइवर की सीट में वेल्डिंग की गड़बड़ी है. बताया जा रहा है कि कार की ड्राइविंग सीट का ब्रैकेट सही तरीके से वेल्ड नहीं किया गया है जिसकी वजह से सीट अपने आप आगे-पीछे होती है. कंपनी ने दुनियाभर से इन कारों को रिकॉल कर लिया है. इस खराबी को ठीक करने के बाद मालिकों को उनकी गाड़ी वापस लौटाया जायेगा. बुगाती पूरी सीट बदल कर देगी.
कंपनी ने ग्राहकों के साथ-साथ डीलर्स को भी रिकॉल किया है. कंपनी अपने प्रतिनिधि भी कार मालिकों के पास भेज रही है. कंपनी ने ऐसी सिर्फ 500 कारें बनाई है जिनमें से सिर्फ 47 कारों की डिलीवरी की है. जिस तरह कार चर्चा में रही उसी तरह इसे खरीदने वाले ग्राहकों की औसत प्रोफाइल भी कम रोचक नहीं है. शिरॉन खरीदने वाले एक ग्राहक के पास औसतन करीब 42 कार हैं। इसके अलावा इसके एक ग्राहक के पास औसतन 1.7 जेट विमान और 1.4 यॉट भी हैं.
तकरीबन 1500 बीएचपी पावर पैदा करने वाली बुगाटी चिरोन अब तब बनाई गई हाइपर कारों में सबसे असरदार मानी जा रही है. इसका लुक भी दमदार है. इस गाड़ी के टेस्ट राइड के बाद एफ1 रेसर ने कहा , यह गाड़ी कमाल की है और काफी तेज है. इसकी ब्रेकिंग भी उतनी ही शानदार है.