देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की अगले महीने से अपने वाहनों के दाम दो प्रतिशत तक बढ़ाने की योजना है.
कंपनी का कहना है कि बढ़ती लागत को ध्यान में रखते हुए वह इस बारे में विचार कर रही है.
कंपनी केमुताबिक, बीते कुछ महीनों में जिंस कीमतों में वृद्धि को देखते हुए वह वाहनों के दाम में संशोधन कर रही है.
कंपनी अपने माॅडलों के दाम अगले महीने से दो प्रतिशत तक बढ़ायेगी.
उल्लेखनीय है कि टाटा मोटर्स, फोर्ड, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर, होंडा कार्स इंडिया, स्कोडा और इसुजु पहले ही इस तरह की बढ़ोतरी की घोषणा कर चुकी है.