25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

8GB रैम वाला OnePlus 5T Star Wars एडिशन इतने में मिल रहा Amazon पर

स्मार्टफोन बनानेवाली चीनी कंपनी One Plus ने भारत में One Plus 5T Star Wars लिमिटेड एडिशन लांच किया है. फोन की बिक्री शुरू हो गयी है. कंपनी ने इस फोन को भारत में Star Wars : The Last Jedi फिल्म रिलीज होने से ठीक पहले पेश किया है. वनप्लस 5टी के इस एडिशन के व्हाइट […]

स्मार्टफोन बनानेवाली चीनी कंपनी One Plus ने भारत में One Plus 5T Star Wars लिमिटेड एडिशन लांच किया है. फोन की बिक्री शुरू हो गयी है.

कंपनी ने इस फोन को भारत में Star Wars : The Last Jedi फिल्म रिलीज होने से ठीक पहले पेश किया है.

वनप्लस 5टी के इस एडिशन के व्हाइट बैक पैनल पर स्टार वार्स का लोगो लगा है. साथ ही फोन में फिल्म के कई वॉलपेपर्स प्रीलोडेड हैं.

Oneplus 5T के नये स्टार वार्स एडिशन को 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज के साथ पेश किया गया है.

भारत में इसकी कीमत 38,999 रुपये रखी गयी है. इस फोन को अमेजन और OnePlusStore.in से खरीदा जा सकता है.

One Plus 5T Star Wars लिमिटेड एडिशन के फीचर्स की बात करें, तो यह 18:9 एस्पेक्ट रेशियोवाले 6.01 इंच की फुल HD+ बेजलेस डिस्प्ले, डुअल सिम सपोर्ट, फेस अनलॉक फीचर, फिंगरप्रिंट सेंसरसेलैस है.

एंड्रॉयड 7.1.1 नूगापरबेस्ड यह हैंडसेट ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर पर काम करता है.

कैमरा के मोर्चे पर भी यह फोन दमदार लगता है. इसमें डुअल रियर कैमरा है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 16 मेगापिक्सल का है. फ्रंट कैमरा 20 मेगापिक्सल का है.

फोनको पावर देने के लिए फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करनेवाली 3300 mAh की बैटरी दी गयी है.

बात करें लांच ऑफर्स की, तो कंपनी ने नो कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज का ऑप्शन दिया है.

किसी भी वन प्लस स्मार्टफोन को एक्सचेंज करने पर 1,000 रुपये की एक्स्ट्रा छूट दी जायेगी.

इसके अलावा, एक्सिस बैंक क्रेडिट डेबिट कार्ड यूजर्स को 1,500 रुपये इंस्टैंट डिस्काउंट भी दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें