भारत में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन उतारने की तैयारी कर रही यामाहा
जापान की वाहन कंपनी यामाहा भारत में इलेक्ट्रिक दोपहिया उतारने के लिए व्यवहार्यता अध्ययन करा रही है. यामाहा मोटर रिसर्च एंड डेवलपमेंट इंडिया के प्रबंध निदेशक यासुओ इशिहारा ने कहा, फिलहाल हम इलेक्ट्रिक दोपहिया के लिए व्यवहार्यता अध्ययन करा रहे हैं. यामाहा इस क्षेत्र में बेहतर स्थिति में है, क्योंकि अन्य देशों में हमारे इस […]
जापान की वाहन कंपनी यामाहा भारत में इलेक्ट्रिक दोपहिया उतारने के लिए व्यवहार्यता अध्ययन करा रही है.
यामाहा मोटर रिसर्च एंड डेवलपमेंट इंडिया के प्रबंध निदेशक यासुओ इशिहारा ने कहा, फिलहाल हम इलेक्ट्रिक दोपहिया के लिए व्यवहार्यता अध्ययन करा रहे हैं.
यामाहा इस क्षेत्र में बेहतर स्थिति में है, क्योंकि अन्य देशों में हमारे इस तरह के उत्पाद पहले से हैं. भारत में ऐसे उत्पादों का स्थानांतरण मुश्किल नहीं होगा.
Yamaha Niken : तीन पहियों वाली इस स्पोर्ट्स बाइक का बैलेंस है बेमिसाल, देखें VIDEO
कंपनी देश में बाइक और स्कूटर बेचती है. इसके साथ ही कंपनी पावर इकाइयों तथा इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बैटरी खंड में भी निवेश की तैयारी कर रही है.
अध्ययन के जरिये कंपनी यह भी पता लगाना चाहती है कि क्या कंपनी इंटरनल कम्बशन इंजनों पर चलने वाले वाहनों को पूरी तरह इलेक्ट्रिक वाहनों से बदल पायेगी.
इशिहारा ने कहा, मेरा मानना है कि इलेक्ट्रिक वाहन उत्पाद मौजूदा इंटरनल कम्बशन इंजनों को पूरी तरह बदल नहीं सकते. हमारे अध्ययन में यही मुख्य बात है.