New Year 2021 Rule: एक जनवरी से बदल जाएगा आपका मोबाइल नंबर, पढ़ें पूरी खबर

11 Digit Mobile Number: एक जनवरी 2021 (New Year 2021) से आपका मोबाइल नंबर बदल जाएगा. नये साल के पहले दिन से 10 के बदले 11 डिजिट का मोबाइल नंबर हो जाएगा. डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम की तरफ से मोबाइल नंबर के अंकों में बदलाव की मूंजरी पिछले दिनों मिल गई. सरकार की मंजूरी के बाद फिक्स्ड लाइन से सेलुलर मोबाइल पर डायलिंग पैटर्न में बदलाव हो गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2020 5:48 PM

11 Digit Mobile Number: एक जनवरी 2021 से आपका मोबाइल नंबर बदल जाएगा. नये साल के पहले दिन से 10 के बदले 11 डिजिट का मोबाइल नंबर हो जाएगा. डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम की तरफ से मोबाइल नंबर के अंकों में बदलाव की मूंजरी पिछले दिनों मिल गई. सरकार की मंजूरी के बाद फिक्स्ड लाइन से सेलुलर मोबाइल पर डायलिंग पैटर्न में बदलाव हो गया.

इसका मतलब यह हुआ कि अब किसी भी लैंडलाइन से सेलफोन पर कॉल करने से पहले जीरो डायल करना जरूरी होगा. यह नियम एक जनवरी 2021 से प्रभावी होगा. इससे अब डॉलर नंबर 10 की जगह 11 अंकों का हो जाएगा. अभी तक फिक्स्ड लाइन से बिना शून्य लगाये कॉल किया जा सकता था. इसके अलावा, टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने टेलीकॉम कंपनियों को आवंटित मोबाइल नंबर की सीरीज की डीटेल देने का निर्देश दिया है.

10 की जगह 11 अंकों का हो जाएगा मोबाइल नंबर

मोबाइल नंबर के डायलिंग में बदलाव का प्रस्ताव टेलीकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) की तरफ से जारी किया गया था, जिसे डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम की तरफ से मंजूरी दे दी गई है. ट्राई के मुताबिक 10 की जगह 11 अंक के मोबाइल नंबर होने पर देश में मोबाइल नंबर की उपलब्धता बढ़ जाएगी. ट्राई की तरफ से कुछ दिनों पहले सरकार को मोबाइल नंबर में बदलाव के कई प्रस्ताव दिये गये थे. इसमें नया नेशनल नंबरिंग प्लान भी शामिल था. साथ ही TRAI की तरफ से डॉन्गल्स के लिए एक अलग मोबाइल नंबर सीरीज जारी करने की सिफारिश की थी, जिसे 10 की बजाय 13 नंबर करने का सुझाव दिया गया था.

Also Read: Fastag, UPI, WhatsApp, Telecom से जुड़े ये नियम 1 जनवरी 2021 से बदल जाएंगे, जानें आप पर क्या होगा असर

11 अंकों का मोबाइल नंबर

TRAI की ओर से पेश किये गए प्रस्ताव में कहा गया था कि देश में मोबाइल नंबर 10 की जगह 11 अंकों के होने चाहिए. ऐसा करने से भारत में मोबाइल नंबर की उपलब्धता बढ़ जाएगी. DoT ने इस प्रस्ताव पर हामी भर दी है. देश में तेजी से मोबाइल यूजर्स की गिनती बढ़ रही है और ऐसे में आने वाले समय में अधिक से अधिक नये और यूनिक मोबाइल नंबरों की जरूरत पड़ने वाली है. सरकार का मानना है कि मोबाइल नंबर सीरीज को अगर 10 से 11 अंकों का कर दिया जाता है कि करोड़ों नये नंबर तैयार किये जा सकते हैं.

नये नंबर बनाये जा सकेंगे

दूरसंचार विभाग ने इसे टेलीकॉम कंपनियों को यह नया नियम सही तरीके से स्थापित करने के लिए 1 जनवरी तक का वक्त दिया है. इस दौरान डॉयलिंग प्रक्रिया में बदलाव और 11 अंकों के मोबाइल नंबर पर काम किया जाएगा. माना जा रहा है​ कि मोबाइल नंबर में सिर्फ एक डिजिट बढ़ा देने से लगभग 254.4 करोड़ नये नंबर बनाये जा सकेंगे.

Also Read: ALERT! 31 दिसंबर तक यह काम नहीं किया, तो स्मार्टफोन पर नहीं चलेगा WhatsApp

Next Article

Exit mobile version