24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Youtube को टक्कर देने अमेजन ला रहा है Amazontube

दुनिया की शीर्ष ई-कॉमर्स कंपनियों में शुमारअमेजन, गूगल के वीडियो प्लेटफॉर्म यूट्यूब को टक्कर देने कीतैयारी कर रहा है. जी हां, यूट्यूब को टक्कर देने के लिए अमेजन कंपनी Amazontube लेकर आ रही है. अमेजन के इस प्लेटफॉर्म पर यूजर को फोटो, वीडियो, टेक्स्ट और अन्य कंटेंट शेयर करने का विकल्प मिलेगा. एक रिपोर्ट के […]

दुनिया की शीर्ष ई-कॉमर्स कंपनियों में शुमारअमेजन, गूगल के वीडियो प्लेटफॉर्म यूट्यूब को टक्कर देने कीतैयारी कर रहा है.

जी हां, यूट्यूब को टक्कर देने के लिए अमेजन कंपनी Amazontube लेकर आ रही है. अमेजन के इस प्लेटफॉर्म पर यूजर को फोटो, वीडियो, टेक्स्ट और अन्य कंटेंट शेयर करने का विकल्प मिलेगा.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी पेटेंट और ट्रेडमार्क ऑफिस को अमेजन से ‘अमेजनट्यूब’ और ‘ओपनट्यूब’ के ट्रेडमार्क के लिए रिक्वेस्ट मिली थी.

जैसा कि नाम से समझ आ रहा है, Amazontube या Opentube अमेजन का YouTube के लिए विकल्पका प्लैटफॉर्म पेशकरेगा.

रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रेडमार्क के लिए दी गयी रिक्वेस्ट में यूट्यूब का विशेष रूप से उल्लेख नहीं किया गया है.

अमेजन का कहना है कि यह सर्विस विभिन्न प्रकार के विषयों पर प्री रिकॉर्डेड ऑडियो, विजुअल्स और ऑडियो-विजुअल की पेशकश करेगा.

बताया जाता है कि इस प्लेटफॉर्म पर यूट्यूब की तरह ही गेम खेलने की सुविधा दी जायेगी. हालांकि अभी तक इसकी जानकारी नहीं है कि अमेजन कब इस सर्विस की शुरुआत करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें