कुछ घंटे डाउन रहने के बाद WhatsApp की सेवाएं बहाल

दुनिया का सबसे लोकप्रिय इंस्टैंट मैसेजिंग एेप व्हाट्सऐप रविवार रात भारत सहित कई देशों में डाउन हो गया. इसकी वजह से व्हाट्सऐप के कई यूजर्स एक दूसरे को न्यू इयर के मैसेज नहीं भेज पा रहे थे. सर्विस डाउन होने के बाद सोशल साइट्स पर यह टॉप ट्रेंडिंग टॉपिक बन गया. लगभगएक घंटे डाउन रहने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2018 8:12 AM
an image

दुनिया का सबसे लोकप्रिय इंस्टैंट मैसेजिंग एेप व्हाट्सऐप रविवार रात भारत सहित कई देशों में डाउन हो गया.

इसकी वजह से व्हाट्सऐप के कई यूजर्स एक दूसरे को न्यू इयर के मैसेज नहीं भेज पा रहे थे.

सर्विस डाउन होने के बाद सोशल साइट्स पर यह टॉप ट्रेंडिंग टॉपिक बन गया.

लगभगएक घंटे डाउन रहने के बाद व्हाट्सऐप की सेवा फिर से शुरू हो गयी.

इसकेसाथ हीएकखबर यह भी है कि व्हाट्सऐप 31 दिसंबर से ब्लैकबेरी OS, ब्लैकबेरी 10, विंडोज फोन 8.0 और पुराने प्लेटफॉर्म्स को सपोर्ट करना बंद कर देगा. कंपनी ने इस बात की पुष्टि की है.

Exit mobile version