नयी दिल्ली : देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की दिसंबर में कुल बिक्री 10.3% सुधरकर 1,30,066 वाहन रही है.
दिसंबर 2016 में यह आंकड़ा 1,17,908 वाहन था. कंपनी ने एक बयान में जानकारी दी कि समीक्षावधि में उसकी घरेलू बिक्री 1,19,286 वाहन रही है, जो दिसंबर 2016 की 1,06,414 वाहनों की बिक्री से 12.1% अधिक है.
इस दौरान कंपनी का निर्यात 6.2% घटकर 10,780 वाहन रहा है जो दिसंबर 2016 में 11,494 वाहन था.