18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CES 2018 से पहले लांच हुआ LG V30 का यह आकर्षक वेरिएंट…!

साउथ कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एलजी ने कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) 2018 से पहले अपने एलजी वी30 स्मार्टफोन का एक ब्रांड न्यू रास्फबेरी रोज कलर वेरिएंट पेश किया है. स्मार्टफोन के रास्फबेरी रोज कलर को एलजी ने रेड कलर का इंटेंस सैचुरेटेड वर्जन बताया है. CES इवेंट लास वेगास में 9 जनवरी से शुरू […]

साउथ कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एलजी ने कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) 2018 से पहले अपने एलजी वी30 स्मार्टफोन का एक ब्रांड न्यू रास्फबेरी रोज कलर वेरिएंट पेश किया है. स्मार्टफोन के रास्फबेरी रोज कलर को एलजी ने रेड कलर का इंटेंस सैचुरेटेड वर्जन बताया है.

CES इवेंट लास वेगास में 9 जनवरी से शुरू होगा. एलजी वी30 का नया कलर वेरिएंट फिलहाल कोरिया में उपलब्ध होगा, लेकिन बाद में इसे यूरोपीय और एशियाई बाजारों में पेश किया जायेगा.

इस नये वेरिएंट को पेश करने के पीछे एलजीकाइरादाऐसे लोगों को फोकस करना है, जो फैशन स्टेटमेंट के लिए स्मार्टफोन इस्तेमाल करतेहैं. कंपनी को उम्मीद है कि वैलेंटाइन डे पर यह नया हैंडसेट बाजार में अपनी खास जगह बना लेगा.

एलजी वी30 रास्फबेरी रोज मॉडल में सभी स्पेसिफिकेशन और फीचर वी30 वाले ही हैं. यह हैंडसेट ऑरोरा ब्लैक, क्लाउड सिल्वर, मोरक्कन ब्लू और लैवेंडर वॉयलट कलर में मिलता है.

LG V30 के फीचर्स

डिस्प्ले : 6 इंच
रिजॉल्यूशन : 1440×2880 पिक्सल
रियर कैमरा : 16 MP
फ्रंट कैमरा : 5 MP
ओएस एंड्रॉयड : 7.1.2
रैम : 4GB
स्टोरेज : 64GB
बैटरी क्षमता : 3300 mAh

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें