निवेशकों ने एप्पल से की अपील, बच्चों में फोन की लत छुड़ाने के लिए कुछ करें
न्यूयॉर्क : आईफोन निर्माता कंपनी एपल के दो निवेशकों ने बच्चों में स्मार्टफोन की बढती लत को लेकर चिंता जताते हुए कंपनी से इसे रोकने के उपाय करने का आग्रह किया है. निवेशकों ने स्मार्टफोन की बढती लत को रोकने के लिए कार्रवाई करने का अनुरोध किया है. जाना पार्टनर्स एलएलसी और कैलिफोर्निया स्टेट टीचर्स […]
न्यूयॉर्क : आईफोन निर्माता कंपनी एपल के दो निवेशकों ने बच्चों में स्मार्टफोन की बढती लत को लेकर चिंता जताते हुए कंपनी से इसे रोकने के उपाय करने का आग्रह किया है. निवेशकों ने स्मार्टफोन की बढती लत को रोकने के लिए कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.
जाना पार्टनर्स एलएलसी और कैलिफोर्निया स्टेट टीचर्स रिटायरमेंट सिस्टम (सीएएलएसटीआरएस) ने आज एपल को लिखी चिट्ठी में कहा कि कंपनी को गैजेट्स की लत छुडाने में मदद के लिए उसमें कुछ नए विकल्प और उपकरण प्रदान करने चाहिए. एपल को दिए प्रस्ताव में निवेशकों ने बाल विकास विशेषज्ञों सहित विशेषज्ञ समिति की स्थापना और ऐसे मोबाइल डिवाइस सॉफ्टवेयर बढाने का सुझाव दिया है, जो कि बच्चों के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए माता-पिता को अधिक विकल्प उपलब्ध कराएं.
चिट्ठी में विभिन्न अध्ययनों और सर्वेक्षण का हवाला दिया गया है जो बताते हैं कैसे स्मार्टफोन और सोशल मीडिया बच्चों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को प्रभावित करते हैं. दोनों निवेशक सामूहिक रुप से एपल के 2 अरब डॉलर के शेयरों पर नियंत्रण रखते हैं.