4000mAh की बैटरीवाला Moto C Plus सिर्फ 599 रुपये में हो सकता है आपका, जानें…!
Lenovo ने मोटोरोला का लोकप्रिय स्मार्टफोन Moto C Plus सस्ताकरदिया है. लेनोवो ने अपना यह बजट स्मार्टफोन जून 2017 में लांच किया था. मोटो का यह स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर मिलता है. मोटो सी प्लस की कीमत 6,999 रुपये है. लेकिन अब कंपनी नये साल के मौके पर इस फोनको 1,000 रुपये सस्ते […]
Lenovo ने मोटोरोला का लोकप्रिय स्मार्टफोन Moto C Plus सस्ताकरदिया है. लेनोवो ने अपना यह बजट स्मार्टफोन जून 2017 में लांच किया था. मोटो का यह स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर मिलता है.
मोटो सी प्लस की कीमत 6,999 रुपये है. लेकिन अब कंपनी नये साल के मौके पर इस फोनको 1,000 रुपये सस्ते में बेच रही है. तो छूट के बाद मोटो सी प्लस अब सिर्फ 5,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.
फ्लिपकार्ट पर मोटो सी प्लसपर 1000 रुपये के डिस्काउंट के अलावा, कई ऑफर्स भी मिल रहे हैं. कंपनी इस फोन पर 5,500 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है. एक्सचेंज करने पर फ्लिपकार्ट 100 रुपये का पिकअप चार्ज लेगी.
इस तरह से देखें तो सबसे ज्यादा छूट के साथसिर्फ 599 रुपये में यह हैंडसेट आपका हो सकता है. इसके अलावा, एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीदी करने पर कंपनी 5% का फ्लैट डिस्काउंट दे रही है.
बात करें Moto C Plus के फीचर्स की, तो इस स्मार्टफोन में 5 इंच का HD डिस्प्ले दिया गया है. फोन में 2GB रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज है, जिसे 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
इस हैंडसेट में 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड कोर एमटी6737 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है. फोटो के लिए इसमें 8 MP का रियर कैमरा और 2 MP का फ्रंट कैमरा है.
पावर के लिए इसमें 4000mAh की बैटरी है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें wifi, GPS, ब्लूटूथ, 3.5mm हैडफोन जैक के साथ 4G VoLTE का ऑप्शन दिया गया है.
मोटो सी प्लस का डायमेंशन 144 x 72.3 x 10 मिलीमीटर है और वजन 162 ग्राम. यह स्मार्टफोन फाइन गोल्ड, पर्ल व्हाइट और स्टारी ब्लैक कलर वेरिएंट्स में मिलता है.