इस साल का पहला प्रक्षेपण करेगा इसरो ,100 वां उपग्रह होगा
बेंगलुर : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान एजेंसी (इसरो) 12 जनवरी को श्रीहरिकोटा से अपने 100वें उपग्रह का प्रक्षेपण करेगी जो इस साल का पहला प्रक्षेपण होगा. इस उपग्रह के साथ 30 अन्य उपग्रहों को भी अंतरिक्ष में पहुंचाया जाना है. यह मिशन देश के अंतरिक्ष अनुसंधान कार्यक्रम के इतिहास में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि होगा. इसरो ने […]
बेंगलुर : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान एजेंसी (इसरो) 12 जनवरी को श्रीहरिकोटा से अपने 100वें उपग्रह का प्रक्षेपण करेगी जो इस साल का पहला प्रक्षेपण होगा. इस उपग्रह के साथ 30 अन्य उपग्रहों को भी अंतरिक्ष में पहुंचाया जाना है.
यह मिशन देश के अंतरिक्ष अनुसंधान कार्यक्रम के इतिहास में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि होगा. इसरो ने कहा कि वह अगस्त में नेविगेशन उपग्रह आईआरएनएसएस-1एच के असफल प्रक्षेपण के बाद पहले ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी) मिशन के साथ खेल में फिर से वापसी कर रहा है. इसरो के उपग्रह केंद्र (आईएसएसी) के निदेशक एम. अन्नादुरई ने आज कहा कि पीएसएलवी-सी40 के जरिए मौसम की निगरानी करने वाले कार्टोसैट-2 श्रृंखला के उपग्रह सहित 31 उपग्रह प्रक्षेपित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इनमें से तीन उपग्रह भारतीय और 28 उपग्रह विदेशी होंगे.
इन तीन भारतीय उपग्रहों के साथ इसरो अपने उपग्रहों का शतक पूरा करेगा. एस्ट्रोसैट पर एक प्रदर्शनी के अवसर पर यहां संवाददाताओं से बात में अन्नादुरई ने यहां कहा, ैपीएसएलवी-सी40 के साथ हम खेल में फिर से वापसी करेंगे. पीएसएलवी-सी40 अपने तय कार्यक्रम के मुताबिक 12 जनवरी को सुबह 9 बजकर 28 मिनट पर 710 किलोग्राम के कार्टोसैट श्रृंख्ला के उपग्रह और कुल 613 किलोग्राम भार के अन्य 30 उपग्रहों के साथ छोड़ा जाएगा.