25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Xioami ने घटायी Mi राउटर 3 सी आैर Mi वार्इ-फार्इ रीपीटर-2 की कीमत

नयी दिल्ली : चीन की मोबाइल आैर स्मार्टफोन के साथ अन्य उपभोक्ता इलेक्ट्राॅनिक सामान बनाने वाली कंपनी शिआेमी ने अपने एमआर्इ राउटर 3 सी आैर एमआर्इ वार्इ-फार्इ रीपीटर 2 की कीमतों में कटौती करने की घोषणा की है. कंपनी की आेर से जारी बयान में कहा गया है कि उसकी आेर से इन दोनों उत्पादों […]

नयी दिल्ली : चीन की मोबाइल आैर स्मार्टफोन के साथ अन्य उपभोक्ता इलेक्ट्राॅनिक सामान बनाने वाली कंपनी शिआेमी ने अपने एमआर्इ राउटर 3 सी आैर एमआर्इ वार्इ-फार्इ रीपीटर 2 की कीमतों में कटौती करने की घोषणा की है. कंपनी की आेर से जारी बयान में कहा गया है कि उसकी आेर से इन दोनों उत्पादों पर की गयी कटौती स्थायी है. कंपनी के अनुसार, अब एमआर्इ राउटर 3सी की कीमत घटकर 999 रुपये हो गयी है. वहीं, एमआर्इ वार्इ-फार्इ रीपीटर 799 रुपये की नयी कीमत पर बिकेगी.

इसे भी पढ़ेंः Xiaomi लाया 19500 रुपये वाला Mi Note 3

कंपनी की आेर से जारी बयान के अनुसार, शिआेमी के उपभोक्ता इन दोनों उपकरणों की कीमतों में की गयी कटौती का फायदा Mi.com, Flipkart, Amazon और Mi Home पर उठा पायेंगे. वहीं, कंपनी की आेर से एमआर्इ राउटर 3सी में कई खास फीचर्स दिये गये हैं और यह 2.4GHz सिंगल फ्रिक्वेंसी पर काम करता है. इसकी मैक्सिमम कनेक्टिविटी स्पीड 300 एमबीपीएस है. कंपनी का दावा है कि इमें लगे चार एंटिना स्टेबल कनेक्शन में मदद करेंगे.

एमआर्इ राउटर 3 सी में मीडियाटेक एमटी 728एन चिपसेट के साथ इसमें 64 एमबी रैम दिया गया है. इसके अलावा, इसकी इंटरनल मेमोरी 16 एमबी है .इस राउटर की दूसरी खासियत यह है कि इसके जरिये एक साथ 64 डिवाइस को जोड़ा जा सकता है . इनमें 20 कंप्यूटिंग डिवाइस और 44 आर्इआेटी डिवाइस शामिल हो सकते हैं.

वहीं, एमआर्इ वार्इ-फार्इ रीपीटर 2 की बात करें, तो ये 16 डिवाइस तक फास्ट और स्टेबल कनेक्शन दे सकता है. इसमें हाई परफॉर्मेंस पीसीबी ऐंटेना लगाये गये हैं, जो डाउनलोड स्पीड को तेज करेंगे. कंपनी के मुताबिक, यह स्पेस कम लेता है. इस एमआर्इ वार्इ-फार्इ रीपीटर में यूएसबी कनेक्टर दिया गया है, जिसके जरिये इसे पावर बैंक, पावर सॉकेट या लैपटॉप में भी लगाकर ऑन किया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें