Loading election data...

6GB रैम, डुअल फ्रंट कैमरे के साथ आया Samsung Galaxy A8+ 2018 स्मार्टफोन

दक्षिण कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग ने भारतीय मार्केट में अपने प्रीमियम स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी ए8+ (2018) को भारत में लांच कर दिया है. यह कंपनी का पहला डुअल फ्रंट कैमरे वाला स्मार्टफोन है. फोन की बिक्री एक्सक्लूसिव तौर पर अमेजन इंडिया से 20 जनवरी 2018 से होगी. बात करें इस हैंडसेट की खासियत की, तो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2018 12:52 PM

दक्षिण कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग ने भारतीय मार्केट में अपने प्रीमियम स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी ए8+ (2018) को भारत में लांच कर दिया है. यह कंपनी का पहला डुअल फ्रंट कैमरे वाला स्मार्टफोन है. फोन की बिक्री एक्सक्लूसिव तौर पर अमेजन इंडिया से 20 जनवरी 2018 से होगी.

बात करें इस हैंडसेट की खासियत की, तो 6GB रैम से लैस यह फोन इनफिनिटी डिस्प्ले वाले डिजाइन से लैस है और इसे वाटरप्रूफ – डस्टप्रूफ के लिए IP68 रेटिंग मिली है. यह स्मार्टफोन सैमसंग गियर VR को भी सपोर्ट करता है.

सैमसंग गैलेक्सी ए8+ (2018) स्मार्टफोन 6 इंच के फुल एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले, Exynos 7885 ऑक्टा-कोर चिप प्रोसेसर, 16 MP + 8 MP के दो फ्रंट कैमरे, 16 MP के रियर कैमरे और 64GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है. एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर चलनेवाले इस फोन को पावर देने के लिए 3500 mAh की बैटरी दी गयी है.

Samsung Galaxy A8+ (2018)

डिस्प्ले : 6.00 इंच
प्रोसेसर : 1.6 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर
फ्रंट कैमरा : 16 MP + 8 MP
रियर कैमरा : 16MP
ओएस : एंड्रॉयड 7.1.1
रिजॉल्यूशन : 1080×2220 पिक्सल
रैम : 4GB
स्टोरेज : 64GB
बैटरी : 3500mAh

Next Article

Exit mobile version