CES 2018 : Sony ने पेश किये तीन Xperia स्मार्टफोन, जानें खूबियां…!

इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स बनानेवाली जापान की कंपनी सोनी ने लास वेगास में चल रहे CES 2018 में अपने Xperia XA2 Ultra, XA2 और Xperia L2 स्मार्टफोन्स को पेश किया. XA2 Ultra और XA2 दोनों फोंस में सोनी के पिछले मॉडल्स से उलट मीडियाटेक चिपसेट के बजाय स्नैपड्रैगन प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. तीनों हैंडसेट्स के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2018 3:40 PM

इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स बनानेवाली जापान की कंपनी सोनी ने लास वेगास में चल रहे CES 2018 में अपने Xperia XA2 Ultra, XA2 और Xperia L2 स्मार्टफोन्स को पेश किया.

XA2 Ultra और XA2 दोनों फोंस में सोनी के पिछले मॉडल्स से उलट मीडियाटेक चिपसेट के बजाय स्नैपड्रैगन प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है.

तीनों हैंडसेट्स के डिजाइन में थोड़ा बदलाव किया गया है और डिस्प्ले के टॉप और बॉटम में बेजलस्पेस कम होगा. तीनो मॉडल्स रियर माउंटेड फिंगर प्रिंट सेंसर से लैस हैं.

कंपनी की ओर से दी गयी जानकारी के मुताबिक, Xperia XA2 Ultra, Xperia XA2 की बिक्री फरवरी से शुरू होगी, वहीं Xperia L2 की बिक्री इसी महीने से होगी. Xperia XA2 सिल्वर, ब्लैक, ब्लू और पिंक कलर वेरिएंट्स में, वहीं Xperia L2 ब्लैक, गोल्ड और पिंक कलर वेरियंट्स में उपलब्ध होगा.

ये हैं स्पेसिफिकेशंस –

Sony Xperia XA2
5.2 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले
23 MP रियर कैमरा
8 MP फ्रंट कैमरा
स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर
एंड्रॉयड ओरियो 8.0
3GBरैम, 64GB स्टोरेज
बैटरी 3300mAh की

Sony Xperia XA2 Ultra
6 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले
23MP का रियर कैमरा
8MP + 16MP का डुअल फ्रंट कैमरा
स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर
4GB रैम और 32GB/64GB स्टोरेज
एंड्रॉयड ओरियो 8.0
बैटरी 3850mAh की

Sony Xperia L2
5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले
एंड्रॉयड नूगा 7.1.1
13MP का रियर कैमरा
8MP का फ्रंट कैमरा
3GB रैम, 32GB स्टोरेज
बैटरी 3300mAh की

Next Article

Exit mobile version