Maruti Suzuki आनेवाले 18 महीनों में चार नये कार लांच करेगी, जानें…
देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अगले 12 से 18 महीने में चार नयी कारें पेश करेगी. इसके पीछे कंपनीकाइरादा पांच साल से जारी बिक्री वृद्धि दहाई अंक को बनाये रखना है. घरेलू बाजार में अप्रैल-दिसंबर में कंपनी की बिक्री 15.5 प्रतिशत बढ़ कर 12,26,418 वाहन पहुंच गयी थी. इससे पिछले साल […]
देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अगले 12 से 18 महीने में चार नयी कारें पेश करेगी. इसके पीछे कंपनीकाइरादा पांच साल से जारी बिक्री वृद्धि दहाई अंक को बनाये रखना है.
घरेलू बाजार में अप्रैल-दिसंबर में कंपनी की बिक्री 15.5 प्रतिशत बढ़ कर 12,26,418 वाहन पहुंच गयी थी. इससे पिछले साल इसी दौरान बिक्री 10,61,873 इकाई थी.
चौथी तिमाही में वृद्धि दर तुलनात्मक आधार के कारण कुछ कम रह सकती है पर वार्षिक वृद्धि कुल मिला कर दहाई अंक में बनी रहेगी. मारुति-सुजुकी 9 से 14 फरवरी तक चलने वाले आगामी आॅटो एक्सपो में अपनी लोकप्रिय हैचबैक कार स्विफ्ट का नया संस्करण पेश करेगी.
नयी स्विफ्ट के अलावा कंपनी आगामी महीनों में अपनी मध्यम आकार की सेडान सियाज और बहु-उद्देशीय अर्टिगा का नया संस्करण पेश करने की तैयारी में है. कंपनी की छोटी कार वैगन आर का नया संस्करण लाने की तैयारी है, लेकिन इसका समय अभी तय नहीं किया गया है.