जानें, कितना सेफ है आपका क्लाउड डेटा…!
मुंबई : वैश्विक कंपनियों का एक बड़ा हिस्सा तेजी से क्लाउड सेवाओं को अपना रहा है लेकिन अभी भी उनके द्वारा अपनाये जा रहे सुरक्षात्मक उपायों में काफी कमी है. एक सर्वेक्षण में यह बात सामने आयी है. वैश्विक डिजिटल सुरक्षा कंपनी गेमाल्टो द्वारा किये गये ‘2018 ग्लोबल क्लाउड डेटा सिक्योरिटी सर्वे’ के अनुसार, लगभग […]
मुंबई : वैश्विक कंपनियों का एक बड़ा हिस्सा तेजी से क्लाउड सेवाओं को अपना रहा है लेकिन अभी भी उनके द्वारा अपनाये जा रहे सुरक्षात्मक उपायों में काफी कमी है.
एक सर्वेक्षण में यह बात सामने आयी है. वैश्विक डिजिटल सुरक्षा कंपनी गेमाल्टो द्वारा किये गये ‘2018 ग्लोबल क्लाउड डेटा सिक्योरिटी सर्वे’ के अनुसार, लगभग आधी भारतीय कंपनियों ने कहा कि उन्होंने क्लाउड में संवेदनशील डेटा को सुरक्षित नहीं किया है.
उसने कहा कि वैश्विक स्तर पर कंपनियों ने क्लाउड में स्टोर किये डेटा के महज 40 प्रतिशत को ही इनक्रिप्शन से सुरक्षित किया है. सर्वेक्षण में कहा गया कि कंपनियों के बीच इस्तेमाल की जा रही सेवाओं के प्रति जागरूकता का अभाव है.
आईटी और आईटी सिक्योरिटी से जुड़े पेशेवरों के महज 25 प्रतिशत लोगों ने माना कि वह अपनी कंपनी द्वारा इस्तेमाल में लायी जा रही क्लाउड सेवाओं के बारे में सबकुछ जानते हैं.
यह सर्वेक्षण पोनेमोन इंस्टीट्यूट ने गेमाल्टो की ओर से किया. इसमें विश्व भर में आईटी और आईटी सिक्योरिटी क्षेत्र के 3,285 पेशेवर शामिल हुए. इनमें अमेरिका के 575, ब्रिटेन के 405, ऑस्ट्रेलिया के 244, जर्मनी के 492, फ्रांस के 293, जापान के 424, भारत के 497 और ब्राजील के 355 पेशेवर थे.