यह है Maruti की पहली इलेक्ट्रिक SUV e-Survivor, Auto Expo में दिखेगी झलक

नयी दिल्ली : मारुति सुजुकी इंडिया आगामी ऑटो एक्सपो में बिजली से चलने वाली ‘काम्पैक्ट एसयूवी’ ई-सरवाइवर का कंसेप्ट मॉडल पेश करेगी. कंपनी ने देश में 2020 तक इलेक्ट्रिक वाहन पेश करने की योजना दोहरायी है. यह मॉडल कंपनी के उन 18 माॅडल्स का हिस्सा होगा, जिन्हें प्रदर्शनी में एरेना, नेक्सा और मोटरस्पोर्ट्स ‘जोन’ में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2018 5:29 PM
an image

नयी दिल्ली : मारुति सुजुकी इंडिया आगामी ऑटो एक्सपो में बिजली से चलने वाली ‘काम्पैक्ट एसयूवी’ ई-सरवाइवर का कंसेप्ट मॉडल पेश करेगी. कंपनी ने देश में 2020 तक इलेक्ट्रिक वाहन पेश करने की योजना दोहरायी है.

यह मॉडल कंपनी के उन 18 माॅडल्स का हिस्सा होगा, जिन्हें प्रदर्शनी में एरेना, नेक्सा और मोटरस्पोर्ट्स ‘जोन’ में प्रदर्शित किया जायेगा. कंपनी ने कहा, ई-सरवाइवर काम्पैक्ट एसयूवी का डिजाइन अध्ययन के एक माॅडल के रूप में लिया जा रहा है.

यह कंपनी की देश में इलेक्ट्रिक वाहन पेश करने की प्रतिबद्धता को दोहराता है. मारुति सुजुकी इंडिया पहले ही कह चुकी है कि वह 2020 तक विद्युतचालित वाहन पेश करने की योजना पर काम कर रही है.

मारुति की यह कंसेप्ट कार 2 सीटर ओपन टॉप एसयूवी होगी.

Exit mobile version