वीवो ने अपना इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाला स्मार्टफोन Vivo X20 Plus UD लांच कर दिया है. कंपनी ने Vivo X20 Plus UD को डिस्प्ले में फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ अपनी वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है.
स्मार्टफोन में यह तकनीक अपनानेवाली वीवो, दुनिया की पहली कंपनी है. वीवो ने इस खास तकनीक के लिए अमेरिकी सेंसर कंपनी सिनैप्टिक के साथ पार्टनरशिप की है.
फोन के डिस्प्ले पर ही फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, जिसके जरिये स्मार्टफोन की अनलॉकिंग के साथ-साथ इसका इस्तेमाल पेमेंट के लिए भी किया जा सकेगा.
डिस्प्ले के अंदर फिंगरप्रिंट स्कैनर होने के फायदों की बात करें तो इससे बड़ी डिस्प्ले होने के साथ फोन स्लीक भी हो जाता है. यह स्मार्टफोन बेजल लेस डिस्प्ले के लिए ट्रेंड सेट कर सकता है.
गौरतलब है कि वीवो ने इस फोन की पहली झलक CES 2018 में पेश की थी. फिलहाल यह फोन केवल चीन में ब्लैक कलर वेरिएंट में 3,598 युआन यानी लगभग 35,900 रुपये में उपलब्ध है. वैश्विक बाजार में फोन कब से उपलब्ध होगा, इसकी जानकारी अब तक अप्राप्त है.
Vivo X20 Plus UD के फीचर्स
- 18:9 ऐस्पेक्ट रेशियो वाला 6.43 इंच की सुपर एमोलेड फुल एचडी प्लस डिस्प्ले
- 2.2GHz का क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 ऑक्टाकोर प्रोससेर
- एंड्रॉयड नूगा 7.1
- 4GB रैम और 64GB स्टोरेज
- 12MP+5MP का डुअल रियर कैमरा
- 12MP का फ्रंट कैमरा
- 3800mAh की बैटरी
- कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 802.11 b/g/b/ac, Bluetooth 5.0, A-GPS, 3.5mm का हेडफोन जैक