1500 से भी कम कीमत पर जियो ला रहा है स्मार्टफोन

नयी दिल्ली : 4 जी नेटवर्क में धमाकेदार आफर्स के बाद रिलायंस रिटेल कंपनी अब 4 जी स्मार्टफोन पेश करने की योजना बना रही है. यह ऐंड्रॉयड GO सिस्टम पर चलेगा. कंपनी इसे लाइफ ब्रैंड के तहत बाजार में उतारने की सोच रही है. कंपनी तकनीक के लिए दूसरे देशों से बात कर रही है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2018 1:38 PM
an image

नयी दिल्ली : 4 जी नेटवर्क में धमाकेदार आफर्स के बाद रिलायंस रिटेल कंपनी अब 4 जी स्मार्टफोन पेश करने की योजना बना रही है. यह ऐंड्रॉयड GO सिस्टम पर चलेगा. कंपनी इसे लाइफ ब्रैंड के तहत बाजार में उतारने की सोच रही है. कंपनी तकनीक के लिए दूसरे देशों से बात कर रही है. नेटवर्क में कड़ी चुनौती देने के बाद जियो अब इस क्षेत्र में भी चुनौती देगा. कंपनी इस फोन के साथ अपने नेटवर्क को जोडेगी और इन दोनों के साथ ऑफर कीमत पर बाजार में उतारेगी.

खबर है कि कंपनी इस फोन की कीमत 1500 रुपये से भी रख सकती है. कंपनी इस योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा लोगों तक मोबाइल पहुंचाना चाहती है. कंपनी लगभग 50 करोड़ का टारगेट लेकर चल रही है. कंपनी का अनुमान है कि अभी भी बहुत सारे लोग है ज्यादा लागत की वजह से इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं.

सिर्फ जियो ही नहीं ऐसी कई कंपनियां हैं, जो सस्ता स्मार्ट फोन लाने की योजना पर काम कर रही हैं. इन कंपनियों का लक्ष्य है कि फोन की कीमत 2 हजार रुपये से कम हो ताकि आम लोग की पहुंच बढ़ सके. इकनॉमिक टाइम्स में छपी एक खबर के अनुसार जियो फोन ने फीचर फोन मार्केट में 27% मार्केट शेयर हासिल किया है. इस खबर से संकेत मिलते हैं जियो किस तरह की योजना बना रही है

Exit mobile version