10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Google Assistant पर अब हिंदी में बात करना होगा आसान, बस Smatphone में करनी होगी ये Setting…

नयी दिल्ली : अगर आप स्मार्टफोन के आदी हैं आैर इस पर उंगलियां नचाने में आपको मजा आता है. आप अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर नयी जानकारियां एकत्र करते हैं आैर अपने स्मार्टफोन में गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए एक नया फीचर आया है. इसे भी पढ़ेंः 19 साल का हुआ […]

नयी दिल्ली : अगर आप स्मार्टफोन के आदी हैं आैर इस पर उंगलियां नचाने में आपको मजा आता है. आप अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर नयी जानकारियां एकत्र करते हैं आैर अपने स्मार्टफोन में गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए एक नया फीचर आया है.

इसे भी पढ़ेंः 19 साल का हुआ गूगल, जानें किस तरह से आपके रोजमर्रे के काम में मदद कर सकता है सर्च इंजन

इसमें खास यह है कि अब आप गूगल असिस्टेंट पर हिंदी में भी बात कर सकते हैं. यह सुविधा उन स्मार्टफोन उपभोक्ताआें के लिए उपलब्ध है, जो एंड्रॉयड 5.0 मार्शमैलो या उसके ऊपर के वर्जन के स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं.

जानकारी के अनुसार, नये अपडेट के साथ गूगल असिस्टेंट अब हिंदी भाषा को भी सपोर्ट करेगा. इसका मतलब यह हुआ कि अगर गूगल असिस्टेंट के उपभोक्ता गूगल वॉयस असिस्टेंट से हिंदी में सवाल पूछते हैं, तो हिंदी में ही सवालों के जवाब मिलेगा.

गौर करने वाली बात यह है कि गूगल असिस्टेंट का यह नया वर्जन हिंदी भाषा को सपोर्ट करने वाला गूगल पहला और अकेला वॉयस असिस्टेंट बन गया है.

एेसे करें अपने स्मार्टफोन में सेटिंग

  • एंड्रॉयड फोन में हिंदी भाषा में गूगल वॉयस असिस्टेंट से बात करने के लिए उपभोक्ताआें को लैंग्वेज सेटिंग को बदलना होगा.
  • ऐसा करने के लिए सबसे पहले सेटिंग में जायें. यहां लैंग्वेज और इनपुट पर क्लिक करें. अब लैंग्वेज में जाकर एड ए लैंग्वेज पर क्लिक करें. अब इसमें से इंग्लिश (इंडिया ) लैंग्वेज को सेलेक्ट करें.
  • अब सेटिंग्स से बाहर निकल आयें और होम बटन को थोड़ी देर के लिए दबाकर रखें. अब माइक्रोफोन का आईकन नजर आयेगा. यहां ‘हे गूगल’ या ‘आेके गूगल’ बोलकर हिंदी में अपने सवाल पूछें. आपके सवाल का रिजल्ट हिंदी भाषा में आयेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें