टेंशन नहीं लें! ऐसे बचाएं अपने स्मार्टफोन की बैटरी
नयी दिल्ली : अपने स्मार्टफोन की बैटरी से यदि आप परेशान हैं तो यह खबर जरूर पढ़ें. ”जी हां ” आपके स्मार्टफोन की बैटरी जल्दी खत्म हो रही है, तो हम आपको कुछ तरीके बता रहे हैं जिससे आपको इस परेशानी से निजात मिल जाएगी. यदि आप भी उन यूजर में से हैं जिनते फोन […]
नयी दिल्ली : अपने स्मार्टफोन की बैटरी से यदि आप परेशान हैं तो यह खबर जरूर पढ़ें. ”जी हां ” आपके स्मार्टफोन की बैटरी जल्दी खत्म हो रही है, तो हम आपको कुछ तरीके बता रहे हैं जिससे आपको इस परेशानी से निजात मिल जाएगी. यदि आप भी उन यूजर में से हैं जिनते फोन में ब्लूटूथ, वाइ-फाई और मोबाइल डेटा हमेशा ऑन रहना है तो इस आदत को जल्दी बदलें. आपकी इस आदत की वजह से बैटरी ज्यादा जल्दी खत्म हो जाती है और जरूरत पड़ने पर आपको दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है.
जब आपको लगे कि बैटरी खत्म होने ही वाली हो तो लोकेशन सर्विसेज को ऑफ कर दें. इसके लिए सेटिंग में जाकर सभी बॉक्स से टिक मार्क हटा दें. लोकेशन सर्विसेज़ ऑन रहेंगी, तो फोन की लोकेशन ट्रैक होती रहेगी और इस चक्कर में बैटरी खर्च होती रहेगी. स्मार्टफोन में फेसबुक, ट्विटर, जीमेल, ऑफिस मेल, गूगल प्लस… है तो यह भी बैटरी खर्च करती हैं और डेटा भी. हो सके तो फेसबुक और तमाम ऐसी चीजों के लिए ऐप्स डाउनलोड के बजाय ब्राउजर में बुकमार्क्स बनाकर उपयोग करें.
स्क्रीन जितनी बड़ी होगी, जितनी ज्यादा चमकदार और हाई रेजॉलूशन वाली होगी, उसे उतनी ही ज्यादा पावर की जरूरत होती है. यदि आपके फोन में स्क्रीन ब्राइटनेस के लिए ऑटो मोड है, तो उसका इस्तेमाल करें, नहीं है तो ब्राइटनेस को 50 फीसदी के आस-पास सेट कर दें जिससे बैट्री कम खर्च होगी.
इनदिनों ऐप्स की भरमार है और वह भी फ्री, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप बिना सोचे-समझे ऐप्स डाउनलोड करते चले जाएं. काम के ऐप्स ही डाउनलोड करें. क्या आप जानते हैं फोन के स्क्रीन पर तैरती हुई मछली या ऐसे ही किसी दूसरे लाइव वॉलपेपर को यूज करने से आपके फोन की बैटरी ज्यादा खर्च होती है. इसके बजाय किसी डार्क कलर के फोटो को वॉलपेपर लगाइए, बैटरी की लाइफ कुछ बढ़ जाएगी.
यदि आपके फोन में बैटरी कम बची है तो उस समय के लिए कैमरे और वीडियो का इस्तेमाल कम कर दें. रिंगटोन की आवाज की तुलना में वाइब्रेट होने में फोन की बैटरी ज्यादा खर्च होती है, इसलिए अगर जरूरी न हो तो फोन को वाइब्रेशन मोड पर न रखें. फोन में एक ही ऐंटिवाइरस का इस्तेमाल करें. एक से ज्यादा ऐंटिवाइरस आपके फोन को सुस्त बना देते हैं और बैटरी भी ज्यादा खर्च होती है.