Loading election data...

AI सेल्फी कैमरा के साथ नया Oppo A71 स्मार्टफोन लांच, कीमत 10000 से कम

Oppo A71 (2018) भारत में लांच हो गया है. ओप्पो ए71 (2018) पिछले साल लांच हुए Oppo A71 का अपग्रेडेड वर्जन है. फिलहाल इस फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट से हो रही है, वहीं जल्द ही यह फोन स्नैपडील और अमेजन पर भी मिलने लगेगा. इस फोन की सबसे बड़ी खूबी इसमें दिया गया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2018 4:24 PM

Oppo A71 (2018) भारत में लांच हो गया है. ओप्पो ए71 (2018) पिछले साल लांच हुए Oppo A71 का अपग्रेडेड वर्जन है.

फिलहाल इस फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट से हो रही है, वहीं जल्द ही यह फोन स्नैपडील और अमेजन पर भी मिलने लगेगा. इस फोन की सबसे बड़ी खूबी इसमें दिया गया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड सेल्फी एनहांसमेंट कैमरा है.

आप इसहैंडसेट को दो अलग-अलग रंगों में ले सकते हैं, जैसे इसे आप गोल्ड और ब्लैक रंगों में ले सकते हैं. स्मार्टफोन की कीमत महज Rs. 9,990 है.

बात करें इस हैंडसेट के स्पेसिफिकेशंस की, तो इसमें 5.2 इंच की HD TFT डिस्प्ले, डुअल सिम सपोर्ट, 1.8 गीगाहर्ट्ज का क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 506, 3 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज होगी, जो 256 जीबी तक बढ़ायी जा सकती है.

फोन के कैमरे की बात करें, तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. कैमरे के साथ AI बेस्ड ब्यूटिफिकेशन मोड मिलेगा. फोन में 3000mAh की बैटरी और एंड्रॉयड नूगा 7.1 है.

कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ v4.2, GPS/A-GPS, माइक्रो-USB और 3.5mm का हेडफोन जैक है.

ओप्पो इंडिया के ब्रांड डायरेक्टर विल यांग ने लांच के मौके पर बताया, हम भारतीय बाजार के भीतर सेल्फी फोन के मामले में शीर्ष पर रहे हैं और खासकर युवाओं ने हमें जम कर सराहा है.

नये ओप्पो ए71 की एआई तकनीक और दमदार परफॉर्मेंस से हमने सेल्फी की इस यात्रा की ओर एक और मजबूत कदम बढ़ाया है.

Oppo A71 (2018) के फीचर्स

  • डिस्प्ले – 5.20 इंच
  • प्रोसेसर – 1.8 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर
  • फ्रंट कैमरा – 5MP
  • रिजॉल्यूशन – 720×1280 पिक्सल
  • रैम – 3GB
  • ओएस – एंड्रॉयड 7.1
  • स्टोरेज – 16GB
  • रियर कैमरा – 13MP
  • बैटरी – 3000mAh

यह भी पढ़ें –

6GB रैम के साथ आया HTC का यह प्रीमियम स्मार्टफोन, जानें खूबियां…!

20MP फ्रंट कैमरे साथ आया यह स्मार्टफोन, कीमत 10 हजार से कम…!

Sony ने लांच किया Xperia L2 स्मार्टफोन, इसका कैमरा है खास! जानें…

4GB रैम के साथ आया Xiaomi Redmi 5 स्मार्टफोन, इसका कैमरा है शानदार, जानें अन्य खूबियां…!

Vivo लाया दुनिया का पहला अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्मार्टफोन X20 Plus UD, जानें खूबियां…

फेस अनलॉक फीचर वाला Oppo A83 स्मार्टफोन लांच, जानें इसकी खूबियां…!

Nokia 3310 का 4G वेरिएंट लांच, इसके फीचर्स जान खुश हो जायेंगे…!

सबसे सस्ता फोन, कीमत 250 रुपये से भी कम, जानें…

Honor 9 Lite : 4GB रैम और 4 कैमरों के साथ आया बजट स्मार्टफोन, जानें…!

Next Article

Exit mobile version