Nokia 6 स्मार्टफोन ज्यादा रैम और स्टोरेज के साथ आया नये अवतार में, जानें

स्मार्टफोन में अब लोग ज्यादा रैम स्पेस चाहते हैं, इस बात को ध्यान में रखते हुए एचएमडी ग्लोबल ने नोकिया 6 का नया वेरिएंट भारत में पेश किया है. नये नोकिया 6 को 4 जीबी रैम के साथ पेश किया गया है. इसके साथ ही, स्मार्टफोन की इंटरनल स्टोरेज पहले से दोगुना, यानी 64GB कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2018 12:54 PM

स्मार्टफोन में अब लोग ज्यादा रैम स्पेस चाहते हैं, इस बात को ध्यान में रखते हुए एचएमडी ग्लोबल ने नोकिया 6 का नया वेरिएंट भारत में पेश किया है.

नये नोकिया 6 को 4 जीबी रैम के साथ पेश किया गया है. इसके साथ ही, स्मार्टफोन की इंटरनल स्टोरेज पहले से दोगुना, यानी 64GB कर दिया गया है.

अब तक नोकिया 6 भारत में 3 जीबी रैम के साथ ही उपलब्ध था, लेकिन अब 4 जीबी वेरिएंट खरीद सकते हैं. नये वेरिएंट में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज है.

6000 सीरीज एल्यूमीनियम बॉडी वाले इस स्मार्टफोन की खूबियों की बात करें, तो इसमें 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है.

इसके साथ में 2.5 डी गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन लगा है. नोकिया 6 में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर चलता है. यह हैंडसेट क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर पर काम करता है. इस फोन में होम बटन पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी है. इसके अलावा, फोन को पावर देने के लिए 3000 mAH की बैटरी दी गयी है.

नोकिया 6 के कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 a/b/g/n, ब्लूटूथ v4.1, एफएम, माइक्रो-यूएसबी OTG और 3.5 एमएम का ऑडियो जैक शामिल है.

यह स्मार्टफोन मैट ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा. इसकी सेल 20 फरवरी से फ्लिपकार्ट पर होगी. 4 जीबी रैम वाले नये नोकिया 6 की कीमत 16,999 रुपये रखी गयी है.

यह भी पढ़ें –

Xiaomi के नये स्मार्टफोन्स Redmi Note 5 और Note 5 Pro जानें कैसे हैं

Rs 10,000 से कम में मिलते हैं ये शानदार 4G स्मार्टफोन…!

6GB रैम के साथ आया HTC का यह प्रीमियम स्मार्टफोन, जानें खूबियां…!

20MP फ्रंट कैमरे साथ आया यह स्मार्टफोन, कीमत 10 हजार से कम…!

Sony ने लांच किया Xperia L2 स्मार्टफोन, इसका कैमरा है खास! जानें…

4GB रैम के साथ आया Xiaomi Redmi 5 स्मार्टफोन, इसका कैमरा है शानदार, जानें अन्य खूबियां…!

Vivo लाया दुनिया का पहला अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्मार्टफोन X20 Plus UD, जानें खूबियां…

फेस अनलॉक फीचर वाला Oppo A83 स्मार्टफोन लांच, जानें इसकी खूबियां…!

Nokia 3310 का 4G वेरिएंट लांच, इसके फीचर्स जान खुश हो जायेंगे…!

सबसे सस्ता फोन, कीमत 250 रुपये से भी कम, जानें…

Honor 9 Lite : 4GB रैम और 4 कैमरों के साथ आया बजट स्मार्टफोन, जानें…!

Next Article

Exit mobile version