मर्सीडीज बेंज ने पेश की भारत में बनी एस क्लास कार

नयी दिल्ली : लग्जरी कार कंपनी मर्सीडीज बेंज ने भारत में बनी अपनी एस क्लास कार पेश करदी है. कंपनी का कहना है कि यह देश में बीएस छह उत्सर्जन मानकों का पालन करने वाली कार है जिसे वाणिज्यिक रूप से पेश किया गया है. यह कार कारण डीजल और पेट्रोल दोनों संस्करणों में उपलब्ध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2018 12:43 PM
an image

नयी दिल्ली : लग्जरी कार कंपनी मर्सीडीज बेंज ने भारत में बनी अपनी एस क्लास कार पेश करदी है.

कंपनी का कहना है कि यह देश में बीएस छह उत्सर्जन मानकों का पालन करने वाली कार है जिसे वाणिज्यिक रूप से पेश किया गया है.

यह कार कारण डीजल और पेट्रोल दोनों संस्करणों में उपलब्ध होगी. इसके अनुसार मर्सीडीज बेंज एस350 डीजल की कीमत 1.33 करोड़ रुपये जबकि पेट्रोल संस्करण एस 450 की कीमत 1.37 करोड़ रुपये है.

इस कार को पांच जनवरी को मुंबई में पेश किया गया था. इसके दोनों संस्करण बीएस चार ईंधन पर भी चल सकेंगे.

Exit mobile version