Holi में ऐसे अपने स्मार्टफोन को बनायें वाटरप्रूफ…!

होली खेलने के दौरान अगर आपके महंगे स्मार्टफोन मेंजराभी पानी घुस गया, तो रंग में भंग पड़ना तय है. ऐसे में आपके लिए यह जानना जरूरी है कि आप होली खेलने के दौरान अपने प्यारे फोन को पानी और रंग से कैसे बचाये रख सकते हैं. पहली बात तो यह जान लें कि आजकल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2018 7:09 PM
an image

होली खेलने के दौरान अगर आपके महंगे स्मार्टफोन मेंजराभी पानी घुस गया, तो रंग में भंग पड़ना तय है. ऐसे में आपके लिए यह जानना जरूरी है कि आप होली खेलने के दौरान अपने प्यारे फोन को पानी और रंग से कैसे बचाये रख सकते हैं.

पहली बात तो यह जान लें कि आजकल के अधिकांश हाई-एंड स्मार्टफोन्स वाटरप्रूफ होते हैं.दरअसल, इन दिनों कई हैंडसेट्स IP67 या IP68 सर्टिफिकेशन के साथ आते हैं, जिन पर पानी का किसी भी तरह से कोई असर नहीं पड़ता है.

अब आप पूछेंगे कि IP67और IP68 सर्टिफिकेशन क्या होता है, तो हम आपको बताते चलें कि अगर आपका मोबाइल IP67 रेटिंग से लैस तो वह स्मार्टफोन पानी के अंदर एक मीटर गहराई तक 30 मिनट तक आराम से रह सकता है. इसी तरह, अगर स्मार्टफोन IP68 रेटिंग से लैस है तो वह स्मार्टफोन पानी के अंदर लगभग 1.5मीटर गहराई तक 30 मिनट तक बिना खराब हुए रह सकता है.

ऐसे में अगर आपको होली से पहले अपनेहैंडसेट को लेकर चिंता हो रही है, तो अपने स्मार्टफोन के फीचर्स चेक कर लें, अगर वह IP67 या IP68 रेटिंगसे लैस है तोआप उसकी चिंता छोड़ दें. और बिंदास होकर होली खेलें. आपके फोन को कुछ नहीं होगा.

Happy Holi : होली में ऐसे रखें स्किन, बाल और बच्चों का ख्याल, रंग-खेला से पहले और बाद करें यह काम

लेकिन अगर आपका हैंडसेट IP67 या IP68 रेटिंगवालानहींहै,तोउसकेलिएभीउपायहै. आइए जानें –

ब्लूटूथ या ईयरफोन से काम लें

होली में रंग, पानी से भरा गुब्बारा या पिचकारी से गीला रंग कुछ भी आपके ऊपर फेंका जा सकता है. ऐसे में ब्लूटूथ या ईयरफोन का उपयोग करना ज्यादा सेफ है क्योंकि ज्यादातर ब्लूटूथ हेडसेट कुछ हद तक वाटरप्रूफ होते हैं. होली में अगर थोड़ा-बहुत पानी या रंग इस पर पड़ जाये तो कुछ फर्क नहीं पड़ता. आपका फोन भी सुरक्षित रहेगा.

वाटरप्रूफ कवर

कई हाई-एंडहैंडसेट्स के लिए वाटरप्रूफ कवर उपलब्ध हैं. ये कवर आपके फोन को बहुत हद तक सुरक्षित रखने में कारगर हैं. एेपल आईफोन, सैमसंग गैलेक्सी, सोनी एक्सपीरिया और एचटीसी के महंगे फोन के लिए इस तरह के कवर लिये जा सकते हैं.

स्क्रीन गार्ड

हालांकि आज ज्यादातर फोन की स्क्रीन स्क्रैचप्रूफ होती है, लेकिन फिर भी होली में रंग और गुलाल से इन पर दाग पड़ सकते हैं. ऐसे में आप कम कीमत वाला सस्ता स्क्रीनगार्ड ही कुछ दिन के लिए लगा लें तो बेहतर होगा.

जिप पाउच या वाटरप्रूफ बैग

सस्ता सा जिप पाउच आपके मंहगे फोन को बचा सकता है. प्लास्टिक का यह पाउच वाटरप्रूफ होता है और बहुत कम कीमत में बाजार में उपलब्ध है. आप कितने भी गीले क्यों न हो जायें, यह आपके फोन को सुरक्षित रखने में सफल होगा. इस तरह वाटरप्रूफ बैग भी उपलब्ध हैं, जो फोन की सुरक्षा कर सकते हैं.

बैलून से करें रबर कोटिंग

फोन को बैलून से रबर कोटिंग का यह तरीकासबसेकिफायती और कारगर है. इससे फोन का ईयरफोन स्लॉट और यूएसबी सहित सभी स्लॉट पूरी तरह सेकवर हो जाते हैं और पानीया धूल जाने का कोई रास्ता नहीं बचता. इससे फोन बहुत हद तक सुरक्षित हो जाता है.

अगर इतना सब करने पर भी आपका फोन भीग जाता है, तो सबसे पहले उसकी बैटरी निकाल दें और सूखने के लिए छोड़ दें. इसके लिए फोन को कुछ देर के लिए धूप में रख सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे कि कुछ देर के लिए.

Exit mobile version