एपल के सीईओ टिम कुक ने शेयर की होली की तसवीर, प्रशंसकों को दी बधाई
नयी दिल्ली : रंगों के त्योहार ‘होली’ के अवसर पर एपल के सीईओ टिम कुक ने अपने प्रशंसकों को इस मौके पर बधाई दी. टिम कुक ने ट्वीट कर अपने प्रशंसकों को बधाई दी. साथ ही उन्होंने iPhone X के इंडियन यूजर्स द्वारा खींची गयी तीन तसवीर भी शेयर की. कुक ने दो मार्च को […]
नयी दिल्ली : रंगों के त्योहार ‘होली’ के अवसर पर एपल के सीईओ टिम कुक ने अपने प्रशंसकों को इस मौके पर बधाई दी. टिम कुक ने ट्वीट कर अपने प्रशंसकों को बधाई दी. साथ ही उन्होंने iPhone X के इंडियन यूजर्स द्वारा खींची गयी तीन तसवीर भी शेयर की.
कुक ने दो मार्च को होली के दिन ट्वीट किया और अपने प्रशंसकों को होली की बधाई दी. ट्वीट में यह बताया गया है कि तीनों तसवीर नंदगांव, बेंगलुरू और वृंदावन की हैं.
गौरतलब है कि रंगों का त्योहार ‘होली’ अब भारत तक ही सीमित नहीं रह गया. विदेशों में भी इस त्योहार की प्रसिद्धि बढ़ी है, विशेषकर अमेरिका में होली मनाने वालों की संख्या बहुत बढ़ गयी है. ऐसा देखा जा रहा है कि सिलिकॉन वैली के टैक लीडर्स भी हर साल अपने प्रशंसकों को होली की बधाई दे रहे हैं.