नयी दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस आने वाला है. रेनॉल्ट इंडिया ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर अपनी महिला ग्राहकों को स्पेशल ऑफर दिया है. रेनॉल्ट की इस स्कीम का लाभ 6 मार्च यानी बुधवार से लेकर आगामी 11 मार्च तक उठाया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें : वाहन कंपनी Renalut ने लांच की Kwid ,कीमत 2.57 लाख रुपये
कार निर्माता कंपनी ने ऐलान किया है कि वह अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर इस ऑफर के तहत उसके किसी भी मॉडल के मेंटनेंस और सर्विस पर 10 फीसदी तक छूट दी जायेगी. इसके साथ ही, उसने यह भी कहा है कि वह अपनी महिला ग्राहकों को कारों में मेंटनेंस और सर्विस के दौरान लाने और ले जाने की भी सुविधा देगी.
रेनॉल्ट की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कंपनी की ओर से महिलाओं को किसी भी एक्सेसरीज के पार्ट्स और सर्विस पर 10 फीसदी की छूट दी जायेगी. इसके साथ ही, कंपनी ने यह भी कहा है कि महिला ग्राहकों को वैल्यू एडेड सर्विस (वैस) पर भी 10 फीसदी का डिस्काउंट दिया जायेगा. इसके अलावा, कंपनी ने यह भी कहा है कि महिलाओं को इस स्पेशल स्कीम के तहत इंश्योरेंस रिन्यूअल और अन्य कई प्रकार के गिफ्ट दिये जायेंगे.