Nokia 6 की कीमत में हुई कटौती, अब मिलेगा इतने में…!

एचएमडी ग्लोबल ने नोकिया 6 के 3 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत घटा दी है. इस स्मार्टफोन मॉडल को पिछले साल जून महीने में लांच किया गया था और तब इसकी कीमत 14,999 रुपये थी. अब इसकी कीमत में 1500 रुपये की कटौती की गयी है. यह स्मार्टफोन 13,499 रुपये की कीमत में एमेजन इंडिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2018 4:46 PM
an image

एचएमडी ग्लोबल ने नोकिया 6 के 3 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत घटा दी है. इस स्मार्टफोन मॉडल को पिछले साल जून महीने में लांच किया गया था और तब इसकी कीमत 14,999 रुपये थी. अब इसकी कीमत में 1500 रुपये की कटौती की गयी है. यह स्मार्टफोन 13,499 रुपये की कीमत में एमेजन इंडिया पर उपलब्ध है.

नोकिया 6 का सिल्वर और मैट ब्लैक वेरिएंट सस्ती कीमत में उपलब्ध है. अमेजन इंडिया इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर में 12,111 रुपये तक की छूट दे रही है.

गौरतलब है कि एचएमडी ग्लोबल ने हाल ही में आयोजित हुए मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में एंड्रॉयड वन नोकिया 6 (2018) लांच किया है इसलिए पिछले साल लांच किये गये हैंडसेट की कीमत में कटौती की गयी है.

एल्युमिनियम बॉडी से बने नोकिया 6 डिवाइस के होम बटन में फिंगरप्रिंट स्कैनर इंबेड है. हालिया कटौतीके बाद नोकिया 6 का 3 जीबी रैम वेरिएंट अब शाओमी रेडमी नोट 5 और हॉनर 7 एक्स को कड़ी चुनौती देगा.

बताते चलें कि डुअल सिम नोकिया 6 को एंड्रॉयड नूगा के साथ लांच किया गया था. जनवरी महीने के आखिर में एंड्रॉयड 8.0 ओरियो का अपडेट मिला था. वहीं, नोकिया 6 के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की बिक्री फरवरी महीने में ही शुरू हुई थी. इसकी कीमत 16,999 रुपये है.

Nokia 6 के फीचर्स

  • डिस्प्ले : 5.5 इंच
  • रिजॉल्यूशन : 1080×1920 पिक्सल
  • 2.5D और गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन से लैस
  • एंड्रॉयड 8.0 ओरियो का अपडेट
  • प्रोसेसर : क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 चिपसेट
  • रैम : 3GB
  • इंटरनल मेमोरी : 64GB (128GB तक एक्सपैंडेबल)
  • फ्रंट कैमरा : 8 MP
  • रियर कैमरा : 16 MP
  • बैटरी : 3000mAh
Exit mobile version