12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होंडा ने लांच किया सबसे सस्ता एक्टिवा 5G स्कूटर, जानें खूबियां

होंडा मोटरसाइकिल्स एंड स्कूटर्स इंडिया ने अपना सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर एक्टिवा का नया वर्जन एक्टिवा 5जी लांच किया है. इस स्कूटर को कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2018 में पेश किया था. इस स्कूटर को दो वर्जन STD और DLX में लांच किया गया है,जिनकी कीमत (एक्सशोरूम,दिल्ली) क्रमश: 52,460 रुपये और 54325 रुपये बतायी […]

होंडा मोटरसाइकिल्स एंड स्कूटर्स इंडिया ने अपना सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर एक्टिवा का नया वर्जन एक्टिवा 5जी लांच किया है. इस स्कूटर को कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2018 में पेश किया था.

इस स्कूटर को दो वर्जन STD और DLX में लांच किया गया है,जिनकी कीमत (एक्सशोरूम,दिल्ली) क्रमश: 52,460 रुपये और 54325 रुपये बतायी गयी है.

कंपनी ने इस स्कूटर को अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर भी लिस्ट कर दिया है और स्कूटर की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. होंडा ने एक्टिवा 5G स्कूटर को पुराने मॉडल से अलग डिजाइन और स्टाइल दिया है.

Honda Activa 5G के फीचर्स

  • नये होंडा एक्टिवा 5G में सबसे बड़ा बदलाव नया LED हेडलैंप है. यह सेगमेंट का पहला फीचर है.
  • स्कूटर के फ्रंट में क्रोम इन्सर्ट हैं, जो इस दोपहिया को बिलकुल अलग लुक देते हैं.
  • इसमें नया डिजिटल एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है. इसके साथ ही, इसमें सर्विस रिमाइंडर इंडीकेटर भी है.
  • स्कूटर के अगले हिस्से में एक स्मार्ट बटन दिया गया है, जो एक पुश के साथ अंडरसीट स्टोरेज को खोलने में मदद करता है.
  • सुरक्षा केलिए होंडा के दूसरे स्कूटर्स की तरह इसमें भी कंपनी का पेटेंटेड कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) दिया गया है.
  • एक्टिवा 5G में 109 सीसी का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड बीएस 4 इंजन के अलावा ईको टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है.
  • इसका इंजन 8 बीएचपी पावर और 9 एनएम का टाॅर्क जेनरेट करता है. इस स्‍कूटर की टॉप स्‍पीड 83 kmph है.
  • भारत में ऑटोमैटिक स्कूटर मार्केट में होंडा एक्टिवा 5G कामुकाबला TVS ज्यूपिटर और हीरो Duet से होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें