Lenovo K5 और K5 Play स्मार्टफोन लांच, यहां जानें सारे फीचर्स

टेक-गैजेट्स बनानेवाली कंपनी लेनोवो ने अपने फ्लैगशिप के5 और के5 प्ले स्मार्टफोन्स लांच कर दिये हैं. इस फोन में डुअल रियर कैमरे हैं. खास बात यह है कि इसमें फेस अनलाॅक फीचर भी है. लेनोवो के5 एलिफ ब्लू, स्पेस ग्रे और स्टार ब्लैक कलर वेरिएंट में आयेगा, जबकि लेनोवो के5 प्ले जैज ब्लू, मॉडर्न गोल्ड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2018 12:07 PM

टेक-गैजेट्स बनानेवाली कंपनी लेनोवो ने अपने फ्लैगशिप के5 और के5 प्ले स्मार्टफोन्स लांच कर दिये हैं. इस फोन में डुअल रियर कैमरे हैं. खास बात यह है कि इसमें फेस अनलाॅक फीचर भी है.

लेनोवो के5 एलिफ ब्लू, स्पेस ग्रे और स्टार ब्लैक कलर वेरिएंट में आयेगा, जबकि लेनोवो के5 प्ले जैज ब्लू, मॉडर्न गोल्ड और पंक ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा.

दोनों स्मार्टफोन को एक्सक्लूसिव तौर पर चीन में लांच किया गया है. खास बात यह है कि लांच के साथ ही लेनोवो के दोनों नये हैंडसेट्स के लिए प्री-बुकिंग शुरू हो गयी. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ कि भारत में यह फोन कब लांच होगा.

लेनोवो के5 की कीमत 899 चीनी युआन (लगभग 9,300 रुपये) है और इसकी बिक्री 10 अप्रैल से शुरू होगी. वहीं, लेनोवो के5 प्ले 699 चीनी युआन (लगभग 7,200 रुपये) की कीमत के साथ 17 अप्रैल से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.

Lenovo K5 के फीचर्स

  • 5.7 इंच एचडी+ स्क्रीन
  • 720×1440 पिक्सल आईपीएस डिस्प्ले
  • आस्पेक्ट रेशियो 18:9
  • एंड्रॉयड 7.0 आधारित जेडयूआई 3.1
  • ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6750वी प्रोसेसर
  • माली टी860 जीपीयू
  • फिंगरप्रिंट सेंसर रियर पैनल पर
  • 3 जीबी रैम
  • 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज
  • 13MP + 5MP का रियर कैमरा
  • 8MP का फ्रंट कैमरा
  • 3000 एमएएच बैटरी
  • 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटथ 4.0 और जीपीएस की कनेक्टिविटी
  • एक्सेलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर
  • डाइमेंशन 153.8×72.7×7.8 मिलीमीटर और वजन 160 ग्राम

Lenovo K5 Play के फीचर्स

  • 5.7 इंच एचडी+ 18:9 डिस्प्ले
  • रेजॉल्यूशन 720×1440 पिक्सल
  • एंड्रॉयड 8.0 ओरियो जेडयूआई 3.7
  • ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर
  • ग्राफिक्स के लिए अड्रेनो 505 जीपीयू
  • फिंगरप्रिंट रियर पैनल पर
  • 13MP + 8MP का रियर कैमरा
  • 16MP का फ्रंट कैमरा
  • 16 जीबीऔर 32 जीबी स्टोरेज ऑप्शंस
  • 2 जीबी और 3 जीबी रैम ऑप्शंस
  • 3000 एमएएच की बैटरी
  • 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटथ 4.0 और जीपीएस कनेक्टिविटी
  • एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर
  • डाइमेंशन 153.75×72.6×7.85 मिलीमीटर और वजन 155 ग्राम

Next Article

Exit mobile version