Vivo V9 स्मार्टफोन लांच : 24 MP सेल्फी कैमरा, Iphone X जैसा लुक, यहां जानें सारी खूबियां, OFFERS

बेहतरीन कैमरा स्मार्टफोन बनानेवाली चीनी कंपनी वीवो ने Vivo V9 स्मार्टफोन को भारत में लांच कर दिया है. यह कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन है. इसकी सबसे बड़ी खूबी है iPhone X जैसा डिस्प्ले. इसके अलावा, इसमें 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है.Vivo V9 एक सेल्फी फोकस स्मार्टफोन है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2018 11:54 AM

बेहतरीन कैमरा स्मार्टफोन बनानेवाली चीनी कंपनी वीवो ने Vivo V9 स्मार्टफोन को भारत में लांच कर दिया है. यह कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन है. इसकी सबसे बड़ी खूबी है iPhone X जैसा डिस्प्ले. इसके अलावा, इसमें 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है.Vivo V9 एक सेल्फी फोकस स्मार्टफोन है और इसकी कीमत 22,990 रुपये रखी गयी है.

Vivo V9 के फ्रंट पैनल का डिजाइन आईफोन X जैसा है. वीवो के इस फोन की अहम खासियतों में 19:9 एस्पेक्ट रेशियो वाला डिस्प्ले, 24 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और डुअल रियर कैमरा सेटअप शामिल हैं.

वीवो का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित फनटच ओएस 4.0 पर चलता है.Vivo V9 के फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 24 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है. फ्रंट कैमरा एआर स्टीकर्स, फेस अनलॉक और फेस ब्यूटी मोड जैसे फीचर के साथ आता है.

इन फीचर्स से बेहतर आउटपुट पाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को इस्तेमाल में लाया जाता है. वहीं, पिछले हिस्से पर दो सेंसर हैं. प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल और सेकेंडरी 5 मेगापिक्सल का है. रियर कैमरे का भी अपर्चर एफ/2.0 ही है. रियर कैमरा बोके एफेक्ट से लैस है, जिसमें फोकस ऑब्जेक्ट पर रख कर बैकग्राउंड को ब्लर किया जा सकताहै.

बात करें लांच ऑफर्स की, तो अमेजन से प्री ऑर्डर करने पर इस पर 2000 रुपये का एक्स्ट्रा एक्सचेंज ऑफर मिलेगा. इसके अलावा, एक बार स्क्रीन टूटने परमुफ्त में रिपेयर, 12 महीने की नो कॉस्ट ईएमआई और 500 रुपये के Bookmyshow के मूवी वाउचर का भी ऑफर है. साथ ही, अमेजन पे से पेमेंट करने पर 5% का कैशबैक भी मिलेगा.

Vivo V9 के फीचर्स

  • डिस्प्ले : 6.30 इंच
  • रेजॉल्यूशन : 1080×2280 पिक्सल
  • प्रोसेसर : ऑक्टा-कोर
  • ओएस : एंड्रॉयड 8.1
  • फ्रंट कैमरा : 24 MP
  • रियर कैमरा : 16 MP + 5 MP
  • रैम : 4 GB
  • स्टोरेज : 64 GB
  • वजन : 150 ग्राम
  • डाइमेंशन : 154.81×75.03×7.89 मिलीमीटर
  • बैटरी क्षमता : 3260 एमएएच
  • कनेक्टिविटी : 4जी एलटीई, वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट

Next Article

Exit mobile version