बजाज की यह माइलेज बाइक हुई इतनी सस्ती, जानें फीचर्स और नयी कीमत

अगर आप कम कीमत में मोटरसाइकिल खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. बजाज ने अपनी माइलेज बाइक CT 100 की कीमत में 10 प्रतिशत से भी ज्यादा की कटौती की है. यह बजाज की एंट्री लेवल बाइक है. यह कटौती इस बाइक के सेल्फ स्टार्ट और किक स्टार्ट, दोनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2018 3:00 PM

अगर आप कम कीमत में मोटरसाइकिल खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. बजाज ने अपनी माइलेज बाइक CT 100 की कीमत में 10 प्रतिशत से भी ज्यादा की कटौती की है.

यह बजाज की एंट्री लेवल बाइक है. यह कटौती इस बाइक के सेल्फ स्टार्ट और किक स्टार्ट, दोनों वेरिएंट्स में की गयी है. Bajaj CT 100 के अलॉय व्हील और किक स्टार्ट वेरिएंट की कीमत 36,000 रुपये थी. लेकिन अब आप इसे लगभग 32,000 रुपये में खरीद सकते हैं.

वहीं, इसके सेल्फ स्टार्ट और अलॉय व्हील वेरिएंट को लगभग 39,700 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसकी कीमत पहले 41,000 रुपये से ज्यादा थी.

वहीं, इस मोटरबाइक का बेस वेरिएंट Bajaj CT100 B 30,714 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसकी कीमत में कोई कटौती नहीं की गयी है. ये कीमतें दिल्ली में एक्स शोरूम की हैं.

कंपनी के दावे के अनुसार, Bajaj CT 100 एक लीटर पेट्रोल में 90 किलोमीटर का माइलेज देती है. ऐसे में सौदा बुरा नहीं है!

बजाज CT100 के फीचर्स

  • 99.27cc का इंजन
  • 4 स्पीड गियर बॉक्स
  • 8.1bhp का इंजन
  • 8.05 न्यूटन मीटर का टॉप टॉर्क
  • फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स
  • रियर में स्प्रिंग इन स्प्रिंग शॉकर
  • फ्रंट, रियर में 110mm के ड्रम ब्रेक
  • 90 kmpl का माइलेज

Next Article

Exit mobile version