12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Nokia का सबसे सस्ता Android स्मार्टफोन लांच; जानें कीमत, फीचर्स और Jio Offer

एचएमडी ग्लोबल ने नोकिया 1 एंड्रॉयड गो एडिशन स्मार्टफोन को भारत में लांच कर दिया गया है. यह हैंडसेट देशभर के मोबाइल स्टोर्स में 5,499 रुपये में उपलब्ध कराया गया है. बताते चलें कि नोकिया ब्रांड के स्मार्टफोन बनाने वाली फिनलैंड की कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने इस हैंडसेट को सबसे पहले फरवरी में आयोजित मोबाइल […]

एचएमडी ग्लोबल ने नोकिया 1 एंड्रॉयड गो एडिशन स्मार्टफोन को भारत में लांच कर दिया गया है. यह हैंडसेट देशभर के मोबाइल स्टोर्स में 5,499 रुपये में उपलब्ध कराया गया है.

बताते चलें कि नोकिया ब्रांड के स्मार्टफोन बनाने वाली फिनलैंड की कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने इस हैंडसेट को सबसे पहले फरवरी में आयोजित मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में पेश किया था.

यह एंड्रॉयड ओरियो गो एडिशन के साथ आने वाला शुरुआती स्मार्टफोन में से एक है. एंड्रॉयड गो वर्जन में यूजर को बजट हार्डवेयर में भी बेहतरीन अनुभव मिलने का दावा है. इस एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म के लिए जीमेल गो और गूगल मैप्स गो जैसे ऐप तैयार किये गये हैं.

नोकिया 1, भारत में नोकिया ब्रांड का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है. इस स्मार्टफोन की एक और खासियत एक्सप्रेस ऑन टू टोन पॉलीकार्बोनेट एक्सचेंजेबल कवर है. इसकी मदद से यूजर अपने स्मार्टफोन के कवर को पर्सनलाइज कर पायेंगे. भारत में नोकिया के इस फोन को डार्क ब्लू और वार्म रेड रंग में उपलब्ध कराया गया है.

कीमत और लांच ऑफर
नोकिया 1 की कीमत 5,499 रुपये रखी गयी है. यह हैंडसेट 28 मार्च से वार्म रेड और डार्क ब्लू रंग में उपलब्ध होगा. वहीं, एक्सप्रेस ऑन कवर अप्रैल महीने से उपलब्ध होंगे. इनकी कीमत 450 रुपये होगी.

लांच ऑफर की बात करें, तो रिलायंस जियो के मौजूदा और नये ग्राहकों को 2,200 रुपये का कैशबैक मिलेगा. इसके अलावा 60 जीबी अतिरिक्त डेटा दिया जायेगा.

Nokia 1 के फीचर्स

  • डिस्प्ले : 4.5 इंच WVGA IPS फुल एचडी, गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन
  • रैम : 1 GB
  • स्टोरेज : 8GB, 128GB एक्सपैंडेबल
  • प्रॉसेसर : मीडियाटेक एमटी6737एम 1.1GHz क्वॉड-कोर
  • एंड्रॉयड : एंड्रॉयड 8.1 ओरियो (एंड्रॉयड गो)
  • रियर कैमरा : 5MP डुअल कार्ल जीस लेंस, 2एक्स जूम
  • फ्रंट कैमरा : 2MP कार्ल जीस लेंस
  • मल्टीमीडिया : एफएम रेडियो, एमपी3 प्लेयर, 3जीपी/एमपी4 प्लेयर
  • कनेक्टिविटी : 4जी एलटीई, माइक्रो यूएसबी
  • सिम : डुअल नैनो सिम
  • बैटरी : 2150 mAh

यह भी पढ़ें –

25MP फ्रंट कैमरे वाला Oppo F7 स्मार्टफोन लांच; जानें खूबियां, कीमत और Jio Offer
Vivo V9 स्मार्टफोन लांच : 24 MP सेल्फी कैमरा, Iphone X जैसा लुक, यहां जानें सारी खूबियां, OFFERS
इंतजार खत्म : नोकिया का 7 प्लस स्मार्टफोन हो गया लॉन्च, जानिये क्या है खूबी…
Lenovo K5 और K5 Play स्मार्टफोन लांच, यहां जानें सारे फीचर्स
NOKIA का सबसे सस्ता स्मार्टफोन लांच, MWC 2018 में इन हैंडसेट्स की भी दिखी झलक, अप्रैल से SALE शुरू…!
Nokia 6 की कीमत में हुई कटौती, अब मिलेगा इतने में…!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें