Rs 10000 से कम में लांच हुआ यह स्मार्टफोन; फेस अनलॉक, 18:9 डिस्प्ले के साथ दो साल की वारंटी भी
इन दिनों बाजार में बजट स्मार्टफोन की बहार है. छोटी से लेकर बड़ी कंपनियां कम कीमत में ज्यादा फीचर्स वाले हैंडसेट ताबड़तोड़ पेश कर रही हैं. इनमें शाओमी, ओप्पो और वीवो जैसी नयी चीनी कंपनियां शामिल हैं तो सैमसंग और मोटोरोला जैसे स्थापित ब्रांड्स भी खामिल हैं. इसी बीच भारतीय कंपनी लावा मोबाइल्स ने अपनी […]
इन दिनों बाजार में बजट स्मार्टफोन की बहार है. छोटी से लेकर बड़ी कंपनियां कम कीमत में ज्यादा फीचर्स वाले हैंडसेट ताबड़तोड़ पेश कर रही हैं. इनमें शाओमी, ओप्पो और वीवो जैसी नयी चीनी कंपनियां शामिल हैं तो सैमसंग और मोटोरोला जैसे स्थापित ब्रांड्स भी खामिल हैं.
इसी बीच भारतीय कंपनी लावा मोबाइल्स ने अपनी जेड-सीरीज स्मार्टफोन्स का विस्तार करते हुए एक नया मॉडल लावा जेड91 लांच कर दिया है. इस ड्यूल सिम वाले स्मार्टफोन में 5.7 इंच एचडी+ (720×1440 पिक्सल) फुल व्यू डिस्प्ले है, जिसका ऐस्पेक्ट रेशियो 18:9 है.
यह फोन 2.5डी कर्व्ड ग्लास, मीडियाटेक एमटीके 6739 प्रोसेसर, 3 जीबी रैम, 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज (128 जीबी तक एक्सपैंडेबल), बोकेह मोड वाले 13 मेगापिक्सल रियर कैमरे और 8 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे से लैस है.
लावा के इस नये स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फोन को अनलॉक करने के लिए यह फेस रिकग्निशन फीचर भी दिया गया है. लावा जेड91 को पावर देने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी दी गयी है.
बताते चलें कि कंपनी ने इससे पहले पिछले साल अक्तूबर में लावा जेड90 स्मार्टफोन लांच किया था. कंपनी की जेड-सीरीज में लावा जेड60, लावा जेड70 और लावा जेड80 भी शामिल हैं. लावा जेड91 की कीमत 9,999 रुपये रखीगयी है.
लावा जेड91 स्मार्टफोन 2 साल की वारंटी के साथ आता है और एक बार के लिए मुफ्त स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर भी मिलता है. इसके अलावा, स्मार्टफोन ग्राहकों को एयरटेल की तरफ से 2,000 रुपये का कैशबैक भी दिया जा रहा है.
Lava Z91 के फीचर्स
- डिस्प्ले : 5.70 इंच
- रिजॉल्यूशन : 720×1440 पिक्सल
- प्रोसेसर : 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर
- रैम : 3 जीबी
- स्टोरेज : 32 जीबी
- ओएस : एंड्रॉ़यड 7.1 नूगा
- फ्रंट कैमरा : 8 मेगापिक्सल
- रियर कैमरा : 13 मेगापिक्सल
- बैटरी क्षमता : 3000mAh