24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत में Toyota बेचेगी Baleno Brezza, Suzuki लायेगी सेडान Corolla Altis

तोक्यो/ नयी दिल्ली : जापान की टोयोटा मोटर कॉरपोरेशन और सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन ने भारतीय बाजार के लिए एक दूसरे को विद्युत और पेट्रोलियम ईंधन, दोनों तरह की ऊर्जा से चलने वाली कुछ हाइब्रिड कारों और अन्य वाहनों की आपूर्ति करने का एक प्राथमिक अनुबंध किया है. इसके तहत सुजुकी कंपनी टोयोटा को अपनी प्रीमियम […]

तोक्यो/ नयी दिल्ली : जापान की टोयोटा मोटर कॉरपोरेशन और सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन ने भारतीय बाजार के लिए एक दूसरे को विद्युत और पेट्रोलियम ईंधन, दोनों तरह की ऊर्जा से चलने वाली कुछ हाइब्रिड कारों और अन्य वाहनों की आपूर्ति करने का एक प्राथमिक अनुबंध किया है.

इसके तहत सुजुकी कंपनी टोयोटा को अपनी प्रीमियम हैचबैक कार बलेनो और कॉम्पैक्ट एसयूवी कार विटारा ब्रेजा की आपूर्ति करेगी, जबकि टोयोटा उसे अपनी सेडान कोरोला की आपूर्ति करेगी.

दोनों कंपनियों ने आज एक संयुक्त बयान में कहा कि इस समझौता का ब्योरा बाद में तय किया जायेगा. इनमें बिक्री शुरू करने का समय, वाहनों की संख्या और उनकी विशेषताएं, कीमत आदि का फैसला शामिल होगा.

बयान में कहा गया कि इस समझौते के तहत एक दूसरे से प्राप्त वाहनों की आपूर्ति इन कंपनियों की भारतीय इकाइयों टोयोटा किर्लोस्कर मोटर और मारुति सुजुकी इंडिया के नेटवर्क के जरिये की जायेगी.

बयान में कहा गया, आपसी बेहतरी के लक्ष्य के साथ एक-दूसरे को चुनौती देकर एवं प्रतिस्पर्धा कर के टोयोटा और सुजुकी भारतीय वाहन बाजार को और मजबूत बनाता चाहती हैं ताकि वे भारतीय उपभोक्ताओं को पेश किये जाने वाले अपने अपने उत्पाद व सेवाओं का और विस्तार कर सकें.

दोनों कंपनियों ने कहा कि इस अनुबंध के तहत आने वाले मॉडलों के कल-पुर्जे यथासंभव भारत में ही जुटाये जायेंगे ताकि सरकार की मेक इन इंडिया जैसी मुहिम को समर्थन मिल सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें