क्या आपका व्हाट्सएप सुरक्षित है ? इस ऐप की मदद से हो रही है जासूरी

नयी दिल्लीः फेसबुक डाटा लीक की खबरों ने पहले ही लोगों को परेशान कर रखा है. अब एक नयी खबर आपकी चिंता और बढ़ा सकती है. आपके व्हाट्सएप का डाटा भी आपके लिए सुरक्षित नहीं है. व्हाट्सएप का इस्तेमाल कुछ लोग बेहद निजी बातचीत के लिए भी करते हैं. अगर आपकी इस बातचीत को सार्वजनिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2018 1:43 PM

नयी दिल्लीः फेसबुक डाटा लीक की खबरों ने पहले ही लोगों को परेशान कर रखा है. अब एक नयी खबर आपकी चिंता और बढ़ा सकती है. आपके व्हाट्सएप का डाटा भी आपके लिए सुरक्षित नहीं है. व्हाट्सएप का इस्तेमाल कुछ लोग बेहद निजी बातचीत के लिए भी करते हैं. अगर आपकी इस बातचीत को सार्वजनिक होने का खतरा हो तो ?

व्हाट्सएप का इस्तेमाल दुनिया भर के कई देशों में होता है. इसके अरबो यूजर्स हैं. इसके जरिये वीडियो कॉल, कॉल , टेक्स्ट मैसेज, इमेज और वीडियो आसानी से भेजे जाते हैं . ईमेल की जगह कई लोग महत्वपूर्ण चीजें भी इसी में भेजना आसान समझते हैं. एक वेबसाइट में छपी खबर के अनुसार आपके इस डाटा को भी आसानी से लीक किया जा सकता है और पूरी बातचीत देखी जा सकती है.

सिर्फ एक ऐप की मदद से आप किससे क्या बात कर रहे हैं उसे देखा जा सकता है. इस ऐप के जरिये आपकी पूरी व्हाट्सएप एक्टिविटी पर नजर रखी जा सकती है. इस ऐप का नाम है चैटवॉच. इस ऐप के नाम से ही इसके काम का अंदाजा लगाया जा सकता है. आपने अगर अपने व्हाट्सएप पर लास्ट सीन बंद करके भी रखा है तो इस ऐप के माध्यम से यह पता लगाया जा सकता है कि आप कब एक्टिव रहे . इस ऐप के जरिये आप वॉट्सऐप पर की जाने वाली ऑनलाइन या ऑफलाइन ऐक्टिविटी पर पूरी तरह से नजर रख सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version