22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Honda ने लॉन्‍च किया नया CBR 250 बाइक, जानें क्‍या है खास

नयी दिल्ली : होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इण्डिया (एचएमएसआईएल) ने स्पोटर्स पोर्टफोलियो में अपनी बाइक CBR 250 आर तथा CB Hornet 160 आर का 2018 संस्करण शनिवार को पेश किया. कंपनी का कहना है कि युवाओं की इच्छा व अपेक्षाओं को ध्यान में रखते हुए ये बाइक पेश की गई हैं. एचएमएसआईएल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष […]

नयी दिल्ली : होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इण्डिया (एचएमएसआईएल) ने स्पोटर्स पोर्टफोलियो में अपनी बाइक CBR 250 आर तथा CB Hornet 160 आर का 2018 संस्करण शनिवार को पेश किया.

कंपनी का कहना है कि युवाओं की इच्छा व अपेक्षाओं को ध्यान में रखते हुए ये बाइक पेश की गई हैं. एचएमएसआईएल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री) यदविंदर सिंह गुलेरिया के अनुसार इन दोनों बाइक के नये संस्करण में कई नये फीचर हैं.

इन दोनों मोटरसाइकिलों में एंटी- लॉक ब्रेकिंग सिस्टम है. सीबीआर 250 आर और सीबी होर्नेट 160 आर के नए संस्करण में एलईडी हैडलैम्प है. बयान के अनुसार सीबीआर 250 आर की शुरुआती कीमत दिल्ली शोरूम में 1,63,584 रुपये है. वहीं सीबी होर्नेट 160 आर के 2018 संस्करण की शुरुआती कीमत दिल्ली शोरू में 84,675 रुपये है। फीचर के हिसाब से सीबी होर्नेट 160 आर के चार प्रारूप होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें