अगर आप ब्रांडेड स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. सैमसंग के फ्लैगशिप सैमसंग गैलेक्सी एस8 और गैलेक्सी एस8+ की कीमतों में भारी कटौती हुई है.
बताते चलें कि सैमसंग ने अपने एस 8 सीरीज स्मार्टफोन्स की कीमत में कटौती, गैलेक्सी एस 9 सीरीज की लांच के बाद की है.
Samsung Galaxy S8 की कीमत में जहां 7910 रुपये की कटौती की गयी है, वहीं Samsung Galaxy S8+ की कीमत में 11000 रुपये की कटौती कीगयीहै.
इस कटौती के बाद गैलेक्सी S8 के 64GB वेरिएंट की कीमत 49,990 रुपये और गैलेक्सी S8+ के 64GB वेरिएंट की कीमत 53,990 रुपये हो गयी है.
सैमसंग के नये स्मार्टफोन्स का डिजाइन एकदम नया है. दोनों के किनारे कर्व्ड हैं. डिस्प्ले के किनारों का फ्रेम या बेजल बहुत कम कर दिया गया है. बॉटम में एक लाइन है, जिसमें स्क्रीन के अंदर ही होमबटन दिया गया है. यहां पर प्रेशर सेंसिटिव हार्डवेयर लगाया गया है. स्मार्टफोन को प्रीमियम फिनिश देते हुए कॉर्निंग गॉरिला ग्लास 5 लगाया गया है.
Samsung Galaxy S8 के फीचर्स
- डिस्प्ले : 5.8 इंच क्वाडएचडी
- रेजॉल्यूशन : 1440×2960 पिक्सल सुपर एमोलेड
- प्रोसेसर : क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835
- रैम : 4 GB
- स्टोरेज : 64 GB, 256 GB तक एक्सपैंडेबल
- रियर कैमरा: 12 MP डुअल पिक्सल
- फ्रंट कैमरा : 8 MP फ्रंट अपर्चर f/1.7
- एंड्रॉयड वर्जन: नूगा 7.0
- बैटरी : 3000mAh
- कनेक्टिविटी : 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ वी5.0, यूएसबी टाइप-सी, एनएफसी, जीपीएस, एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, बैरोमीटर, जायरोस्कोप, हार्ट रेट सेंसर, मैगनेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर
- वायरलेस चार्जिंग पैड, वाटर एंड डस्ट प्रूफ, हाइब्रिड डुअल सिम स्लॉट, फिंगरप्रिंट, आइरिस स्कैनर, फेस रेकग्निशन और सैमसंग पे इनबिल्ट
Samsung Galaxy S8+ के फीचर्स
- डिस्प्ले : 6.2 इंच सुपर एमोलेड
- रेजॉल्यूशन: 1440×2960 पिक्सल
- प्रोसेसर : क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835
- रियर कैमरा : 12 MP डुअल पिक्सल सेंसर
- फ्रंट कैमरा: 8 MP फ्रंट अपर्चर f/1.7
- रैम : 4 GB
- स्टोरेज : 64 GB, 256 GB तक एक्सपैंडेबल
- बैटरी : 3500mAh
- कनेक्टिविटी : 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ वी5.0, यूएसबी टाइप-सी, एनएफसी, जीपीएस, एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, बैरोमीटर, जायरोस्कोप, हार्ट रेट सेंसर, मैगनेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर
- फास्ट चार्जिंग, वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट, वाटर एंड डस्ट प्रूफ, हाइब्रिड डुअल सिम स्लॉट, फिंगरप्रिंट, आइरिस स्कैनर, फेस रेकग्निशन और सैमसंग पे इनबिल्ट
सैमसंग गैलेक्सी सीरीज के इन स्मार्टफोन को ऑफलाइन खरीदने पर 10,000 रुपये का पेटीएम कैशबैक भी मिलेगा. ध्यान देने वाली बात यह है कि इन दोनों स्मार्टफोन्स को एंड्रॉयड 8 ओरियो का अपडेट मिल चुका है.
गौरतलब है कि इस कटौती के बारे में अब तक सैमसंग ने आधिकारिक घोषणा नहीं की है.मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से यह बात कही जा रही है.