HMD Global ने भारत में लांच किये Nokia 6, Nokia 7+ और Nokia 8 Sirocco स्मार्टफोन, जानें कीमत और सारी खूबियां

नयी दिल्ली : नोकिया ब्रैंड के लाइसेंस वाली एचएमडी ग्लोबल ने भारत में बुधवार को साल का पहला बड़ा इवेंट आयोजित किया. और उम्मीद के मुताबिक, कंपनी ने भारत में नोकिया 2018 लाइनअप के स्मार्टफोन लांच किये. इस लांच इवेंट में कंपनी ने नोकिया 6 (2018), नोकिया 7 प्लस और नोकिया 8 सिरोको फोन पेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2018 4:29 PM

नयी दिल्ली : नोकिया ब्रैंड के लाइसेंस वाली एचएमडी ग्लोबल ने भारत में बुधवार को साल का पहला बड़ा इवेंट आयोजित किया. और उम्मीद के मुताबिक, कंपनी ने भारत में नोकिया 2018 लाइनअप के स्मार्टफोन लांच किये. इस लांच इवेंट में कंपनी ने नोकिया 6 (2018), नोकिया 7 प्लस और नोकिया 8 सिरोको फोन पेश किये.

बतातेचलें कि एचएमडी ग्लोबल ने इन तीनों स्मार्टफोन्स को फरवरी में बार्सिलोना में आयोजित टेक शो मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2018 में पहली बार पेश किया था. कंपनी ने इसके साथ ही नोकिया 1 एंड्रॉयड गो भी पेश किया था, जो भारत में कुछ दिनों पहले ही लांच हुआ और 5,499 रुपये की कीमतपर खरीदने के लिए उपलब्ध है.

नये लांच हुए तीनों स्मार्टफोन्स में Nokia 8 Sirocco कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन है और यह 2017 में आये नोकिया 8 का अपग्रेड वेरिएंट है. इस फोन को डस्ट व वाटरप्रूफ के लिए IP67 की रेटिंग मिली है. वहीं इस फोन में वायरेलस चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है.

वहीं, नोकिया 7 प्लस कंपनी का पहला 6 इंच स्क्रीन वाला स्मार्टफोन है. नोकिया 8 सिरोको फ्लैगशिप फोन की तरह ही यह भी एंड्रॉयड वन ब्रैंडिंग के साथ आता है. तो, नोकिया 6 (2018) 2017 में आये सबसे लोकप्रिय नोकिया 6 का अपग्रेड वेरिएंट है.

Nokia 6 (2018) के फीचर्स

  • डिस्प्ले : 5.50 इंच
  • रिजॉल्यूशन : 1080×1920 पिक्सल
  • प्रोसेसर : 2.2 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर
  • ओएस : एंड्रॉयड 8.0
  • फ्रंट कैमरा : 8 MP
  • रैम : 3 GB
  • स्टोरेज : 32 GB
  • रियर कैमरा : 16 MP
  • बैटरी : 3000mAh

Nokia 7 plus के फीचर्स

  • डिस्प्ले : 6.00 इंच
  • रिजॉल्यूशन : 1080×2160 पिक्सल
  • प्रोसेसर : ऑक्टा-कोर
  • ओएस : एंड्रॉयड 8.0
  • फ्रंट कैमरा : 16 MP
  • रियर कैमरा : 13 MP
  • रैम : 4 GB
  • स्टोरेज : 64 GB
  • बैटरी : 3800mAh

Nokia 8 Sirocco के फीचर्स

  • डिस्प्ले : 5.50 इंच
  • रिजॉल्यूशन : 1440×2560 पिक्सल
  • प्रोसेसर : 1.9 GHz ऑक्टा-कोर
  • ओएस : एंड्रॉयड 8.0
  • फ्रंट कैमरा : 5 MP
  • रैम : 6 GB
  • स्टोरेज : 128 GB
  • रियर कैमरा : 13 MP
  • बैटरी : 3260mAh

एंड्रॉयड वन ब्रैंडिंग के अलावा, नोकिया के तीनों नये लांच स्मार्टफोन्स में फेस अनलॉक, प्रो कैमरा मोड और मजेदार सेल्फी के लिए एआई इमेजिंग सूइट्स दिये गये हैं. एआई इमेजिंग फीचर्स के जरिये मजेदार सेल्फी ली जा सकती है. इसके साथ ही, एम्बिएंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, ऐक्सीलेरोमीटर ई-कंपास, जायरोस्कोप और फिंगरप्रिंट सेंसर और हॉल सेंसर भी हैं.

बात करें कीमत की, तो भारत में नोकिया 6 (2018) की शुरुआती कीमत 16,999 रुपये रखी गयी है. वहीं, नोकिया 7 प्लस की कीमत 25,999 रुपये और नोकिया 8 सिरोको की कीमत 49,999 रुपये है.

नोकिया के नये स्मार्टफोन्स भारत में ऑनलाइन के अलावा चुनिंदा ऑफलाइन पार्टनर्सस्टोर्स और नोकिया मोबाइल शॉप्स पर मिलेंगे. जहां नोकिया 6 स्मार्टफोन ऊपर बताये गये प्लैटफॉर्म्स पर 6 अप्रैल से मिलेगा, वहीं नोकिया 8 सिरोको, नोकिया 7 प्लस के लिए प्री बुकिंग 20 अप्रैल से शुरू होगी.

नोकिया 7 प्लस एमेजनपर और नोकिया 8 सिरोको फ्लिपकार्ट पर मिलेगा. लांच ऑफर्स की बात करें, नोकिया के इन स्मार्टफोन्स पर एयरटेल और जियो का कैशबैक मिलेगा.

Next Article

Exit mobile version