माइक्रोसाफ्ट ने पेश किया दोहरे सिम वाला ल्यूमिया
नयी दिल्ली: भारत के कम कीमत वाले स्मार्टफोन के बेहद प्रतिस्पर्धी बाजार में हिस्सेदारी बढाने के लिए माइक्रोसाफ्ट ने आज अपना पहला दोहरे सिम वाला ल्यूमिया स्मार्टफोन पेश किया है जिसकी कीमत 11,500 रुपये है. माइक्रोसाफ्ट डिवाइसेज का यह स्मार्टफोन मोटो जी, एचटीसी डिजायर और सैमसग ड्यूओज के साथ मुकाबला करेगा. उल्लेखनीय है कि माइक्रोसाफ्ट […]
नयी दिल्ली: भारत के कम कीमत वाले स्मार्टफोन के बेहद प्रतिस्पर्धी बाजार में हिस्सेदारी बढाने के लिए माइक्रोसाफ्ट ने आज अपना पहला दोहरे सिम वाला ल्यूमिया स्मार्टफोन पेश किया है जिसकी कीमत 11,500 रुपये है.
माइक्रोसाफ्ट डिवाइसेज का यह स्मार्टफोन मोटो जी, एचटीसी डिजायर और सैमसग ड्यूओज के साथ मुकाबला करेगा. उल्लेखनीय है कि माइक्रोसाफ्ट ने पिछले महीने नोकिया का हैंडसेट कारोबार 7.2 अरब डालर में खरीद लिया.माइक्रोसाफ्ट के भारतीय मूल के प्रमुख सत्य नडेला की ‘पहले क्लाउड, पहले मोबाइल’ की रणनीति को आगे बढाते हुए ल्यूमिया 630 में माइक्रोसाफ्ट ऑफिस और वन ड्राइव जैसी विशेषताएं होंगी. साथ ही इसमें क्लाउड स्टोरेज सुविधा भी होगी.
माइक्रोसाफ्ट मोबाइल्स ओय की अनुषंगी नोकिया इंडिया के प्रबंध निदेशक पी बालाजी ने प्रेट्र से कहा ‘‘ल्यूमिया हमारी प्रमुख स्मार्टफोन रणनीति है.’’ एकल-सिम वाला ल्यूमिया 10,500 रपए में उपलब्ध होगा. विश्लेषकों के हवाले से उन्होंने कहा कि भारत में आमतौर पर दोहरे सिम वाले करीब 80 प्रतिशत स्मार्टफोन 12,000 रुपए से कम कीमत पर उपलब्ध हैं.