ऐपल आईफोन अब आपके इशारे पर करेगा काम, टच की जरूरत नहीं

टेक इनोवेशंस के लिए दुनियाभर में श्रेष्ठ माना जानेवाला ऐपल अब अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन ब्रांड आइफोन के लिए बिलकुल अलग तरह की तकनीक विकसित कर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आने वाले आईफोन्स में यूजर्स को टचलेस जेस्चर कंट्रोल और कर्व्ड स्क्रीन देखने को मिल सकती है. ये दोनों प्लान्स अपने शुरुआती चरण में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2018 5:42 PM

टेक इनोवेशंस के लिए दुनियाभर में श्रेष्ठ माना जानेवाला ऐपल अब अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन ब्रांड आइफोन के लिए बिलकुल अलग तरह की तकनीक विकसित कर रही है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आने वाले आईफोन्स में यूजर्स को टचलेस जेस्चर कंट्रोल और कर्व्ड स्क्रीन देखने को मिल सकती है. ये दोनों प्लान्स अपने शुरुआती चरण में है.

बताते चलें कि तकनीक के मामले में ऐपल शुरू से ही आगे रहा है. कंपनी के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स ने 1980 की शुरुआत में माउस को पॉपुलर बनाया. जब दुनिया कीपैड वाले हैंडसेट्स की दीवानी थी, तब ऐपल ने स्क्रीनटच स्मार्टफोन्स से सबका परिचय कराया था. देखते ही देखते पूरी दुनिया में टचस्क्रीन स्मार्टफोन छा गये.

हाल ही में आया आईफोन 10 के बेजल लेस फुल स्क्रीन नॉच डिस्प्ले की डिजाइन कई स्मार्टफोन कंपनियों ने अपनायी है. अब अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए एेपल कुछ बड़े बदलाव लाने की कोशिश में है,ताकि एक बार फिर आईफोन डिजाइन के मामले में भीड़ से अलग दिखे.

जेस्चर कंट्रोल फीचर आपको यह सहूलियत देगा कि आप हैंडसेट को बिना टच किये ऑपरेट कर सकते हैं. इसका मतलब यह है कि स्क्रीन के पास उंगलियों की हल्की मूवमेंट से ही टास्क पूरे किये जा सकेंगे.

एक तरह से टचलेस जेस्चर कंट्रोल 3डी टच फीचर की तरह काम करेगा. 3D टच जेस्चर पिछले दो साल से आईफोन्स का हिस्सा रहा है. 3D टच फीचर में अंतर यह है कि यह डिस्प्ले पर दिये गये प्रेशर पर काम करता है. बहारहाल, इस प्रोजेक्ट को पूरा होने में अभी दो साल का समय बताया जा रहा है.

इसके अलावा, बताया जाता है कि एेपल नयी स्क्रीन टेक्नोलॉजीमाइक्रो एलइडी और फोल्डेबल फोन्स पर काम कर रहा है.

Next Article

Exit mobile version