22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माहवारी का दर्द कम करने के लिए भी आ गया स्मार्टफोन एेप

बर्लिन : माहवारी के दौरान पेट में दर्द और मरोड़ की तकलीफ से गुजरने वाली महिलाएं खुद पर एक्यूप्रेशर का इस्तेमाल करके इससे निजात पा सकती हैं. एक शोध में यह पता चला है. करीब 50 से 90 फीसदी युवा महिलाओं को माहवारी के दौरान दर्द का अनुभव होता है. पेट के निचले हिस्से में […]

बर्लिन : माहवारी के दौरान पेट में दर्द और मरोड़ की तकलीफ से गुजरने वाली महिलाएं खुद पर एक्यूप्रेशर का इस्तेमाल करके इससे निजात पा सकती हैं. एक शोध में यह पता चला है.

करीब 50 से 90 फीसदी युवा महिलाओं को माहवारी के दौरान दर्द का अनुभव होता है. पेट के निचले हिस्से में दर्द, सिरदर्द, पीठ दर्द, जी मिचलाना और दस्त जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं.

जर्मनी के विश्वविद्यालय चेरिटे यूनिवर्सिटाट्स मेडिजिन बर्लिन के शोधकर्ताओं ने 18 से 34 वर्ष आयुवर्ग की महिलाओं के समूहों में यह पता लगाने का प्रयास किया कि माहवारी संबंधी दर्द में खुद पर एक्यूप्रेशर का इस्तेमाल करने से उन्हें ज्यादा फायदा पहुंचता है या केवल आमतौर पर की जाने वाली देखभाल (दर्द की दवाइयों का सेवन आदि) से.

एक्यूप्रेशर के इस्तेमाल के लिए चिह्नित की गयी महिलाओं को एक एेप उपलब्ध कराया गया और इसके इस्तेमाल की जानकारी दी गयी. तीन महीने बाद एक्यूप्रेशर समूह की 37 प्रतिशत महिलाओं में दर्द में 50 फीसदी की कमी देखी गयी.

इस एेप की एक खासियत यह भी है कि यह उपभोक्ताओं को दबाव बिंदुओं का दृश्यात्मक विवरण उपलब्ध कराता है जिससे की वांछित लाभ मिल सके. साथ ही यह नियमित अंतराल पर रिमाइंडर भी भेजता है. यह शोध अमेरिका के जर्नल ऑफ ऑब्स्टेट्रिक्स ऐंड गायनेकोलॉजी में प्रकाशित हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें