22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

SIAM ने बताया – मार्च में यात्री वाहनों की बिक्री में आया 6.38% का उछाल

नयी दिल्ली : घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री मार्च में 6.38% बढ़कर 3,00,722 इकाई रही. पिछले साल मार्च में यह आंकड़ा 2,82,698 वाहन था. भारतीय वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम ने आज कहा कि मार्च में कारों की बिक्री 1,91,082 वाहन रही, जो मार्च 2017 में 1,90,236 वाहन थी. समीक्षावधि में मोटरसाइकिल की […]

नयी दिल्ली : घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री मार्च में 6.38% बढ़कर 3,00,722 इकाई रही. पिछले साल मार्च में यह आंकड़ा 2,82,698 वाहन था.

भारतीय वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम ने आज कहा कि मार्च में कारों की बिक्री 1,91,082 वाहन रही, जो मार्च 2017 में 1,90,236 वाहन थी.

समीक्षावधि में मोटरसाइकिल की बिक्री 25.13% बढ़ कर 11,45,221 इकाई रही, जो मार्च 2017 में 9,15,259 इकाई थी. जबकि दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री मार्च में 18.35% बढ़ कर 17,41,649 वाहन रही, जो मार्च 2017 में 14,71,636 वाहन थी.

इस दौरान वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 24.55% बढ़ कर 1,08,681 वाहन रही जो पिछले साल समान अवधि में 87,258 वाहन थी. पूरे वित्त वर्ष 2017-18 में यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री 32,87,965 इकाई रही है, जो वित्त वर्ष 2016-17 की बिक्री के 30,47,582 वाहन के मुकाबले 7.89% अधिक है.

इस दौरान दोपहिया वाहनों की बिक्री 2,01,92,672 वाहन रही, जो वित्त वर्ष 2016-17 में 1,75,89,738 वाहन थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें