4GB रैम, ड्यूल कैमरे के साथ भारत में लांच हुआ सैमसंग Galaxy J7 Duo स्मार्टफोन
नयी दिल्ली : सैमसंग ने भारत में अपने गैलेक्सी फ्लैगशिप का स्मार्टफोन जे7 डुओ भारत में लांच कर दिया है. लांच इवेंट से पहले भारत में इस फोन को कंपनी की साइट पर लिस्ट कर दिया गया था. ड्यूल रियर कैमरा सेटअप और बिक्सबी होम जैसे फीचर्स से लैस सैमसंग गैलेक्सी J7 Duo स्मार्टफोन की […]
नयी दिल्ली : सैमसंग ने भारत में अपने गैलेक्सी फ्लैगशिप का स्मार्टफोन जे7 डुओ भारत में लांच कर दिया है. लांच इवेंट से पहले भारत में इस फोन को कंपनी की साइट पर लिस्ट कर दिया गया था.
ड्यूल रियर कैमरा सेटअप और बिक्सबी होम जैसे फीचर्स से लैस सैमसंग गैलेक्सी J7 Duo स्मार्टफोन की कीमत भारत में 16,990 रुपये है. इस लिहाज से ड्यूल रियर कैमरे के साथ लांच होने वाला यह हैंडसेट, दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग का सबसे सस्ता फोन है.
सैमसंग गैलेक्सी J7 Duo स्मार्टफोन देश भर के रिटेल स्टोर्स में 12 अप्रैल, गुरुवार से मिलेगा. यह फोन गोल्ड और ब्लैककलर ऑप्शंस में उपलब्ध होगा.
Samsung Galaxy J7 Duo के फीचर्स
- 5.5 इंच सुपर एमोलेड डिस्प्ले
- 1080×1920 पिक्सल एचडी रेजॉल्यूशन
- एक्सीनॉस-7 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर
- 13MP+5MP का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप
- 8MP का सेल्फी कैमरा
- 1.6 गीगाहर्ट्ज की क्लॉक स्पीड
- एंड्रॉयड 8.0 ओरियो सपोर्ट
- 4GB रैम
- 32GB इनबिल्ट स्टोरेज
- 3000mAh बैटरी
- डाइमेंशन : 153.5×77.2×8.2 मिलीमीटर
- वजन : 174 ग्राम
- एक्सीलेरोमीटर, फिंगरप्रिंट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर
- कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और ग्लोनास