स्मार्टफोन बनानेवाली कंपनियां मार्केट में इन दिनों ज्यादा से ज्यादा फीचर्स वाले हैंडसेट्स ताबड़तोड़ उतार रही हैं. ऐसे में महीने-दो महीने पहले लांच हुए हैंडसेट्स भी नये लांच स्मार्टफोन के फीचर्स के सामने पुराने पड़ जा रहे हैं.
नतीजतन, स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां अपने पुराने फोन्स की कीमत में अच्छी-खासी कटौती कर रही हैं. इन हैंडसेट्स का प्रदर्शन दमदार है और सस्ते होने की वजह से अब ये आपके बजट में आसानी से समा जायेंगे. कीमत में कटौती के बावजूद Nokia, Samsung, Redmi, Vivo जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड्सके कई स्मार्टफोन्स पर ऑनलाइन और ऑफलाइन ऑफर भी दिये जा रहे हैं.
आइए जानेंकौन-सा स्मार्टफोन हुआ है कितना सस्ता-
Samsung स्मार्टफोन
Samsung J2 Pro की कीमत में 2200 रुपये की कटौती. इस स्मार्टफोन की नयी कीमत 7,690 रुपये. Samsung J2 स्मार्टफोन को अब केवल 6,590 रुपये में खरीदा जा सकता है.
Samsung Galaxy J7 Nxt की कीमत में 1000 रुपये की कटौती. नयी कीमत 10,490 रुपये.
Samsung Galaxy J7 Prime की कीमत 1000 रुपये घटी. नयी कीमत 13,900 रुपये.
Vivo स्मार्टफोन
Vivo V7 की लांचप्राइस 18,990 रुपये थी. कीमत में 2000 रुपये की कटौती के बाद नयी कीमत 16,990 रुपये.
Vivo Y55S की कीमत में 1,500 रुपये की कटौती. नयी कीमत 10,490 रुपये.
Xiaomi स्मार्टफोन
Redmi 4 के 3GB रैम वेरिएंट की कीमत में 500 रुपये की कटौती. नयी कीमत 8,499 रुपये.
Redmi 4 के 4GB/64GB मेमोरी वेरिएंट की नयी कीमत 10,499 रुपये.
Nokia स्मार्टफोन
Nokia 6 (2018) लांच के बाद पुराने Nokia 6 की कीमत में 2,000 रुपये की कटौती. नयी कीमत 12,999 रुपये.
Nokia 8 की लांच प्राइस 36,999रुपयेथी. नयी कीमत 28,999 रुपये.