21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेजन के सेल में ऐपल आइफोन को सबसे सस्ते में खरीदने का मौका…!

अगर आप एेपल के आइफोन के दीवाने हैं, लेकिन कीमत ज्यादा होने की वजह से आप इससे दूर हैं, तो यह खबर आपके लिए है़ आॅनलाइन शाॅपिंग साइट अमेजन पर एेपल आईफोन फेस्ट सेल चल रहा है. 16 अप्रैल तक चलने वाले इस सेल में आईफोन पर अच्छी-खासी छूट दी जा रही है. इस दौरान […]

अगर आप एेपल के आइफोन के दीवाने हैं, लेकिन कीमत ज्यादा होने की वजह से आप इससे दूर हैं, तो यह खबर आपके लिए है़ आॅनलाइन शाॅपिंग साइट अमेजन पर एेपल आईफोन फेस्ट सेल चल रहा है.

16 अप्रैल तक चलने वाले इस सेल में आईफोन पर अच्छी-खासी छूट दी जा रही है. इस दौरान 5000 रुपये तक का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जा रहा है और आईफोन्स पर ईएमआई ऑप्शन भी उपलब्ध है.

इस सेल में आईफोन 10, आईफोन 8, आईफोन 7, आईफोन 6s, आईफोन 6 और आईफोन SE समेत कुछ एेपल वॉच के मॉडल्स पर भी डिस्काउंट मिल रहा है. इस सेल की बेस्ट आईफोन डील यहां देखें –

iPhone X
आईफोन 10 64GB वैरिएंट 79999 रुपये में उपलब्ध है
इसकी असल कीमत 95390 रुपये है
आईफोन 10 का 256GB मॉडल 97999 रुपये में मिल रहा है
इसकी असल कीमत 1,08,930 रुपये है
HDFC कार्ड केसाथ एक्सट्रा 5000 रुपये इंस्टैंट डिस्काउंट
इसके अलावा, 15900 रुपये तक का एक्सचेंज बेनिफिट भी

iPhone 8
आईफोन 8 के 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 54,999 रुपये में खरीदा जा सकता है
HDFC कार्ड यूजर्स को इसपर 3000 रुपये का एडिशनल इंस्टैंट डिस्काउंट मिल रहा है
इस छूट के साथ यह आईफोन 51,999 रुपये में ही आपका हो सकता है

iPhone 7
आईफोन 7 का 32GB वेरिएंट इस सेल में 41,999 रुपये में खरीद सकते हैं
HDFC कार्ड यूजर्स को 2000 रुपये का अतरिक्त डिस्काउंट मिल रहा है

iPhone 6s
आईफोन 6s 32GB 33999 रुपये में मिल रहा है
इसकी असल कीमत 42900 रुपये है
आईफोन 6s प्लस 32GB 37999 रुपये में मिल रहा है
इसकी असल कीमत 52240 रुपये है
HDFC कार्ड से पेमेंट करने पर 2000 रुपये तक का इंस्टैंट डिस्काउंट

iPhone 6
आईफोन 6 32GB 23999 रुपये की कीमत में मिल रहा है
इसकी असल कीमत 31900 रुपये है
HDFC कार्ड से पेमेंट पर 1250 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट

iPhone SE
आईफोन SE 32GB मॉडल केवल 17999 रुपये में आपका हो सकता है
इसकी असल कीमत 26000 रुपये है
HDFC कार्ड से पेमेंट पर 1000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट

बताते चलें कि आईफोन मॉडल्स के अलावा एेपल वॉच के कुछ मॉडल्स पर भी डिस्काउंट ऑफर है.
एेपल वॉच सीरीज 3 GPS 38mm 32380 रुपये में और एेपल वॉच सीरीज 3 GPS 42mm 31900 रुपये में खरीदा जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें