Vivo लाया फुल-व्यू डिसप्ले वाला सस्ता स्मार्टफोन Y71, जानें कीमत और खूबियां

चीनी कंपनी वीवो ने अपनी ‘वाइ’ सीरीज का स्मार्टफोन ‘Y71’ भारतीय बाजार में लांच कर दिया है. बजट सेगमेंट के इस फोन का एस्पैक्ट रेशियो 18:9 है. इसकी कीमत 10,990 रुपये रखी गयी है. Vivo Y71 का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 84 प्रतिशत से ज्यादा है. यह सभी खुदरा दुकानों पर 14 अप्रैल से और Vivo ई-स्टोर, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2018 5:00 PM
an image

चीनी कंपनी वीवो ने अपनी ‘वाइ’ सीरीज का स्मार्टफोन ‘Y71’ भारतीय बाजार में लांच कर दिया है. बजट सेगमेंट के इस फोन का एस्पैक्ट रेशियो 18:9 है. इसकी कीमत 10,990 रुपये रखी गयी है.

Vivo Y71 का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 84 प्रतिशत से ज्यादा है. यह सभी खुदरा दुकानों पर 14 अप्रैल से और Vivo ई-स्टोर, फ्लिपकार्ट, अमेजन इंडिया और पेटीएम मॉल पर 16 अप्रैल से खरीदा जा सकता है.

बड़े डिस्प्ले और उन्नत कैमरा क्षमताओं से लैस Vivo Y71 स्मार्टफोन में फेस एक्सेस फीचर है, जो सभी फेसियल फीचर्स को स्कैन कर फोन को अनलॉक करता है.

Y71 में 13 मेगापिक्सल का पिछला कैमरा फेस डिटेक्शन ऑटो-फोकस (पीडीएएफ) तकनीक के साथ है तथा 5 मेगापिक्सल का अगला कैमरा आटिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) युक्त फेस ब्यूटी फीचर से लैस है.
Vivo Y71 के फीचर्स

डिस्प्ले : 6.00 इंच

प्रोसेसर : 1.4GHz क्वाड कोर

ऑपरेटिंग सिस्टम : एंड्रॉयड 8.1 ओरियो

रैम : 3GB

स्टोरेज : 16GB

फ्रंट कैमरा : 5 MP

रियर कैमरा : 13 MP

बैटरी क्षमता : 3360mAh

Exit mobile version